Bagalamukhi Jayanti 2024 Wishes: बगलामुखी जयंती की इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
मां बगलामुखी की पूजा से दुश्मनों पर विजय और हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है. इसके अलावा मां बगलामुखी अपने भक्तों की हर संकट से रक्षा करती हैं. उनकी कृपा से भोग और मोक्ष की प्राप्ति होती है. वाद-विवाद या कोर्ट केस में सफलता के लिए भी मां बगलामुखी की पूजा की जाती है. बगलामुखी जयंती पर आप इन भक्तिमय हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Bagalamukhi Jayanti 2024 Wishes in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को बगलामुखी जयंती (Bagalamukhi Jayanti) मनाई जाती है. दस महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या मानी जाने वाली मां बगलामुखी (Maa Bagalamukhi) की इस दिन विधि-विधान से पूजा की जाती है. मां बगलामुखी शत्रुओं को नियंत्रित और परास्त करने की क्षमता रखती हैं. ऐसे में जो लोग अपने शत्रुओं का दमन करना चाहते हैं या फिर उन्हें हराना चाहते हैं, वो इस दिन मां बगलामुखी की पूजा करते हैं. इसके अलावा मां बगलामुखी की पूजा से किसी बड़ी प्रतियोगिता या किसी कार्य में सफलता प्राप्त होती है. इस साल बगलामुखी जयंती 15 मई 2024, बुधवार को मनाई जा रही है. ऐसी मान्यता है कि किसी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए विजय मुहूर्त में मां बगलामुखी की पूजा करनी चाहिए.
मां बगलामुखी की पूजा से दुश्मनों पर विजय और हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है. इसके अलावा मां बगलामुखी अपने भक्तों की हर संकट से रक्षा करती हैं. उनकी कृपा से भोग और मोक्ष की प्राप्ति होती है. वाद-विवाद या कोर्ट केस में सफलता के लिए भी मां बगलामुखी की पूजा की जाती है. बगलामुखी जयंती पर आप इन भक्तिमय हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
2- त्रैलोक्य स्तम्भिनी महाविद्या भगवती बगलामुखी जयंती की आप सभी को हार्दिक मंगल और शुभकामना.
बगलामुखी जयंती की शुभकामनाएं
3- ॐ ह्लीं बगलामुखी देव्यै सर्व दुष्टानाम वाचं मुखं पदम् स्तम्भय जिह्वाम कीलय-कीलय बुद्धिम विनाशाय ह्लीं ॐ नम:
बगलामुखी जयंती की शुभकामनाएं
4- पीले सिंहासन पर विराजमान, पीली माला, पीताभरण, पीत परिधान, निशिदिन करूं आपका ध्यान.
बगलामुखी जयंती की शुभकामनाएं
5- त्रिविध ताप मिटानेवाली, शत्रु-गति को रोकनेवाली, मां बगलामुखी की जयंती की हार्दिक मंगलकामना.
बगलामुखी जयंती की शुभकामनाएं
बगलामुखी जयंती के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर पीले वस्त्र धारण करें, फिर शुभ मुहूर्त में पूजा घर में एक चौकी पर मां की प्रतिमा स्थापित करें. पूर्व दिशा में मुख करके मां बगलामुखी की पूजा करें, पूजन के दौरान उन्हें पीले फूल, पीला चंदन, पीले वस्त्र, हल्दी, धूप-दीप, गंध, नैवेद्य इत्यादि अर्पित करें. इसके साथ ही बगलामुखी चालीसा का पाठ और उनके मंत्रों का जप करें. आखिर में आरती उतारें और परिवार वालों में प्रसाद वितरित करें.