Army Day Messages 2020: आर्मी डे पर ये WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, SMS, GIF Images, Wallpapers भेजकर दें शुभकामनाएं
आर्मी दिवस की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

Army Day Messages 2020: सेना दिवस (Army Day) भारत में हर साल 15 जनवरी को फील्ड मार्शल कोदंडेरा एम. करियप्पा (Field Marshal Kodandera M. Cariappa's) के सम्मान में मनाया जाता है. इस दिन राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के साथ-साथ सभी मुख्यालयों में परेड और अन्य सैन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. 15 जनवरी 2020 को भारत अपना 72 वां भारतीय सेना दिवस मनाएगा. इस दिन सेना के बहादुर सैनिकों को सलाम किया जाता है और उन्हें देश की सेवा के लिए सम्मानित किया जाता है. 1942 में के. एम. करियप्पा पहले भारतीय सेना अधिकारी थे जिन्हें एक यूनिट की कमान सौंपी गई थी. 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान, भारतीय सेना का नेतृत्व जनरल के.एम. करियप्पा ने किया था.

इस दिन अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट, नई दिल्ली में भारतीय सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है. साथ ही देश भर के विभिन्न स्थानों पर सेना की परेड और सैन्य शो आयोजित किए जाते हैं. भारतीय सेना बल के पास मौजूद टैंक, मिसाइल, वाहक, आधुनिक हथियार आदि की प्रदर्शनी लगाई जाती है. इस दिन भारतीय सैनिकों को विशिष्ठ सेवा पदक, सेना पदक और यूनिट क्रेडेंशियल्स बहादुरी पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है. इस दिन लोग देश के जवानों, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सेना दिवस के मैसेजेस भेजकर शुभकामनाएं देते हैं, आप भी नीचे दिए मैसेजेस अपने प्रियजनों को भेजकर सेना दिवस की बधाइयां दे सकते हैं.

अपने अदम्य साहस और शौर्य से

मां भारती की सेवा करने वाले देश के वीर सैनिकों को

आर्मी दिवस की शुभकामनाएं!

आर्मी दिवस की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

नाज़ है हमें उन वीरों पर,

जो सरहद पर तैनात हैं

दुश्मन को घुसकर मारते हैं,

देश की शान बढ़ाते हैं

हैप्पी आर्मी डे!

हैप्पी आर्मी डे!, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

सियाचीन की खून जमा देने वाली सर्दी हो

या जैसलमेर की गर्मी

सरहद पर हर वक्त मुस्तैद रहते हैं वीर जवान

इनका शौर्य देख अचरज है पूरा जहान

आर्मी दिवस की शुभकामनाएं!

आर्मी दिवस की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना

कभी तपती धूप में जल के देख लेना

कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की

कभी सरहद पर चल के देख लेना

आर्मी दिवस की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

अपना घर छोड़ कर

सरहद को अपना ठिकाना बना लिया

जान हथेली पर रखकर

देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया

आर्मी डे की बधाई!

आर्मी डे की बधाई, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

इस साल सेना दिवस मनाने की तैयारियां जोरों शोरों पर जारी हैं, इस बार आर्मी डे परेड में पैरा स्पेशल फोर्स के कमांडो भी होंगे. ये डबल टाइम मार्च करेंगे. यानी बाकी दस्ते जिस स्पीड से मार्च करते हैं, पैरा दस्ता उससे डबल स्पीड से मार्च करेगा.