April Fools' Day 2023 Wishes: अप्रैल फूल डे की इन फनी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
अप्रैल फूल डे के इतिहास की बात करें तो पहली बार 1 अप्रैल सन 1381 को यह दिवस मनाया गया था, तब से इस दिवस को मनाने की परंपरा चली आ रही है. इस दिन लोग फनी अंदाज में शुभकामना संदेश एक-दूसरे को भेजते हैं. ऐसे में इस अवसर पर आप भी इन फनी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
April Fools' Day 2023 Wishes in Hindi: दुनिया भर में हंसी-मजाक के तौर पर हर साल 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे (April Fools' Day) यानी मूर्ख दिवस मनाया जाता है. इस दिवस से जुड़ी प्रचलित कहानी के अनुसार, इंग्लैंड के राजा रिचर्ड सेकेंड और बोहेमिया की रानी एनी ने अपनी सगाई की घोषणा करते हुए प्रजा से कहा था कि दोनों 32 मार्च 1381 के दिन सगाई करेंगे. इस शाही जोड़े की सगाई के ऐलान को सुनने के बाद जनता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वो जश्न मनाने में मशगूल हो गए, लेकिन बाद में उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वो बेवकूफ बन गए हैं, क्योंकि कैलेंडर में तो 32 मार्च की तारीख आती ही नहीं है. माना जाता है कि इस घटना के बाद से 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे मनाने की परंपरा शुरु हुई. इसके अलावा इससे जुड़ी एक अन्य कहानी के मुताबिक, फ्रांस में सन 1582 में पोप चार्ल्स ने पुराने कैलेंडर की जगह नए रोमन कैलेंडर की शुरुआत की थी, बावजूद इसके कुछ लोग पुरानी तारीख को ही नया साल मनाते रहे, जिसके चलते उन्हें अप्रैल फूल्स कहा गया.
अप्रैल फूल डे के इतिहास की बात करें तो पहली बार 1 अप्रैल सन 1381 को यह दिवस मनाया गया था, तब से इस दिवस को मनाने की परंपरा चली आ रही है. इस दिन लोग फनी अंदाज में शुभकामना संदेश एक-दूसरे को भेजते हैं. ऐसे में इस अवसर पर आप भी इन फनी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- खुश तो बहुत होगे तुम,
बात ही कुछ ऐसी है,
एक अप्रैल जो आ रहा है,
दिल में गुदगुदी सी हो रही होगी,
और क्यों न हो, साल में एक ही तो दिन आता है,
जो होता है सिर्फ तुम्हारे नाम...
हैप्पी अप्रैल फूल डे
2- एक पागल था,
बिल्कुल पागल था,
एकदम पागल था,
पागलों का पागल था,
लेकिन घबराओ नहीं,
आपके सामने कुछ भी नहीं था...
हैप्पी अप्रैल फूल डे
3- जब तुम आईने के सामने जाते हो,
तो आईना कहता हैं ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल...
जब तुम आईने से दूर जाते हो,
तो आईना कहता हैं अप्रैल फूल, अप्रैल फूल...
हैप्पी अप्रैल फूल डे
4- मैं कश्ती तू किनारा,
मैं धनुष तू तीर,
मैं मटर तू पनीर,
मैं वर्षा तू बादल,
मैं राजमा तू चावल,
मैं हॉट तू कूल,
मैं अप्रैल तू... फूल,
अप्रैल फूल बनाया,
बड़ा मजा आया...
हैप्पी अप्रैल फूल डे
5- तुझे रब ने बनाया कितना सोना,
जी करे देखता रहूं,
तुझे अप्रैल फूल बनाऊं
और खिल-खिलाकर हंसता रहूं...
हैप्पी अप्रैल फूल डे
गौरतलब है कि दुनिया के अधिकांश देशों में 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे यानी मूर्ख दिवस मनाया जाता है, लेकिन भारत में इस दिवस की शुरुआत का श्रेय अंग्रेजों को जाता है, क्योंकि उन्होंने 19वीं सदी में इस दिवस को मनाने की शुरुआत की थी. भले ही अंग्रेजों द्वारा भारत में अप्रैल फूल डे मनाने की शुरुआत हुई हो, लेकिन जब से सोशल मीडिया पर इसे लोकप्रियता मिली है, तब से इसे अधिकांश लोग अपने-अपने अंदाज में मनाने लगे हैं.