April Fools' Day 2022 Messages: हैप्पी अप्रैल फूल डे! प्रियजनों के साथ शेयर करें ये फनी हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings और HD Images
एक अप्रैल को दुनिया के तमाम देशों में अप्रैल फूल डे को लोग अपने-अपने अंदाज में मनाते हैं. इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक कर उन्हें मूर्ख बनाने की कोशिश करते हैं. इसके साथ ही शुभकामना संदेश भी भेजे जाते हैं. इसी कड़ी में आप भी इन फनी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स और एचडी इमेजेस के जरिए प्रियजनों को हैप्पी अप्रैल फूल डे कह सकते हैं.
April Fools' Day 2022 Messages in Hindi: वैसे तो दुनिया भर में आए दिन कोई न कोई त्योहार मनाया जाता है, जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिलता है. इसी कड़ी में हर साल 1 अप्रैल (1st April) को दुनिया भर में अप्रैल फूल डे (April Fools' Day) यानी मूर्ख दिवस मनाया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ मज़ाकिया अंदाज़ में मज़ाक करते हैं और उन्हें बेवकूफ बनाकर काफी खुश होते हैं. किसी को बेवकूफ बनाने के बाद लोग कहते हैं कि अप्रैल फूल बनाया, बड़ा मज़ा आया. हालांकि अप्रैल फूल डे मनाने को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं. इतिहासकारों की मानें तो इस दिवस का इतिहास करीब 438 साल पुराना है. इसकी शुरुआत तब से हुई, जब 1582 में फ्रांस ने जूलियन कैलेंडर को छोड़कर ग्रेगोरियन कैलेंडर को अपनाया था.
एक अप्रैल को दुनिया के तमाम देशों में अप्रैल फूल डे को लोग अपने-अपने अंदाज में मनाते हैं. इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक कर उन्हें मूर्ख बनाने की कोशिश करते हैं. इसके साथ ही शुभकामना संदेश भी भेजे जाते हैं. इसी कड़ी में आप भी इन फनी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स और एचडी इमेजेस के जरिए प्रियजनों को हैप्पी अप्रैल फूल डे कह सकते हैं.
1- इस कदर हम आपको चाहते हैं कि,
दुनिया वाले देख के जल जाते हैं,
यूं तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं,
लेकिन आप कुछ जल्दी बन जाते हैं...
हैप्पी अप्रैल फूल डे
2- आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए तो बात बन जाए,
आप जैसा क्यूट मेरी जिंदगी में आए तो बात बन जाए,
आप जैसा क्यूट मेरी जिंदगी में आए तो बात बन जाए,
आप जैसा बेवकूफ मेरी झूठी बातों पर यकीन करे तो अप्रैल फूल बन जाए...
हैप्पी अप्रैल फूल डे
3- दिल में दर्द,
दर्द में यादें,
यादों में बिता कल,
जो पुकारे तुझे हर पल,
वो कमसिन सी कली तू,
वो खिलखिलाती फुलझड़ी तू,
जब भी ख्वाब में आती है,
मां कसम चुड़ैल भी सुंदर लगने लगती है.
हैप्पी अप्रैल फूल डे
4- इन हसीनों से रस्में वफा,
और दिल लगाना सरासर भूल है,
जिस दिन ये इकरार करें मोहब्बत का,
समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है...
हैप्पी अप्रैल फूल डे
5- आप बागों के सबसे हसीन गुल हैं,
हम तो बस आप के कदमों की धूल हैं,
अब ज्यादा गुरुर मत करना,
क्योंकि आज अप्रैल फूल है...
हैप्पी अप्रैल फूल डे
6- गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है,
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है,
जैस्मिन का फूल चमन में महक रहा है,
और अप्रैल का फूल हमारा एसएमएस पढ़ रहा है.
हैप्पी अप्रैल फूल डे
गौरतलब है कि जूलियन कैलेंडर में एक अप्रैल से नया साल शुरू होता था, लेकिन ग्रेगोरियन कैलेंडर में नया साल एक जनवरी को मनाया जाने लगा. कहा जाता है कि कैलेंडर बदलने के बाद भी कई लोग एक अप्रैल को ही नया साल मना रहे थे, ऐसे में यह सभी लोग मजाक का कारण बन गए और उन्हें अप्रैल फूल्स कहा जाने लगा, तब से इस दिवस को मनाने की शुरुआत हो गई. दुनिया के तमाम देशों में अप्रैल फूल डे को अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. इटली, बेल्जियम और फ्रांस में लोग एक-दूसरे की पीठ पर कागज की मछली चिपकाते हैं. इस तरीके से वो एक-दूसरे को बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हैं.