अनंत चतुर्दशी पर श्रीहरि के इन हिंदी Wishes, Quotes, Messages, Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
इस साल 6 सितंबर 2025 को अनंत चतुर्दशी मनाई जा रही है. अनंत चतुर्दशी का अर्थ है 'अनंत' (जिसका कोई अंत न हो) और 'चतुर्दशी' (चौदहवां दिन), जो भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. अनंत चतुर्दशी को अनंत चौदस भी कहा जाता है. अनंत चतुर्दशी पर अनंत सूत्र को भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद बांह में बांधा जाता है, जिसमें 14 गाठें लगाई जाती हैं और उन गांठों को 14 लोकों से जोड़कर देखा जाता है.