Anant Chaturdashi 2025 Messages: शुभ अनंत चतुर्दशी! शेयर करें श्रीहरि के ये मनमोहक Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings, HD Photos

अनंत चतुर्दशी पर अनंत सूत्र को भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद बांह में बांधा जाता है, जिसमें 14 गाठें लगाई जाती हैं और उन गांठों को 14 लोकों से जोड़कर देखा जाता है. अनंत सूत्र व्यक्ति को सभी दुखों और पापों से बचाता है. इसके साथ ही सुख, समृद्धि और लंबी उम्र का वरदान मिलता है. ऐसे में इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

अनंत चतुर्दशी 2025 (Photo Credits: File Image)

Anant Chaturdashi 2025 Messages in Hindi: जगत के पालनहार भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) के अनंत रूप की पूजा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. हिंदू पंचाग के अनुसार, हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को श्रीहरि के अनंत रूप की उपासना की जाती है, जिसे अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के नाम से जाना जाता है. वहीं यह दिन दस दिवसीय गणेशोत्सव (Ganeshotsav) का आखिरी दिन होता है और इसी दिन गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है. इस साल 6 सितंबर 2025 को अनंत चतुर्दशी मनाई जा रही है. अनंत चतुर्दशी का अर्थ है 'अनंत' (जिसका कोई अंत न हो) और 'चतुर्दशी' (चौदहवां दिन), जो भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. अनंत चतुर्दशी को अनंत चौदस भी कहा जाता है.

अनंत चतुर्दशी पर अनंत सूत्र को भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद बांह में बांधा जाता है, जिसमें 14 गाठें लगाई जाती हैं और उन गांठों को 14 लोकों से जोड़कर देखा जाता है. अनंत सूत्र व्यक्ति को सभी दुखों और पापों से बचाता है. इसके साथ ही सुख, समृद्धि और लंबी उम्र का वरदान मिलता है. ऐसे में इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- शान्ताकारं भुजगशयनं पद्नानाभं सुरेशं।
विश्वधारं गगनसद्शं मेघवर्णं शुभाड्गमं।
लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं।
वंदे विष्णु भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।
शुभ अनंत चतुर्दशी

अनंत चतुर्दशी 2025 (Photo Credits: File Image)

2- विष्णु जिनका नाम है,
वैकुंठ जिनका धाम है,
ऐसे श्री भगवान को,
बारंबार प्रणाम है...
शुभ अनंत चतुर्दशी

अनंत चतुर्दशी 2025 (Photo Credits: File Image)

3- ताल बजे, मृदंग बजे,
बजे श्रीहरि की वीणा,
जय राम, जय राम,
जय-जय श्रीकृष्ण हरि.
शुभ अनंत चतुर्दशी

अनंत चतुर्दशी 2025 (Photo Credits: File Image)
4- ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि।
तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥
शुभ अनंत चतुर्दशी

अनंत चतुर्दशी 2025 (Photo Credits: File Image)

5- ॐ नमो नारायण।
श्री मन नारायण नारायण हरि हरि
शुभ अनंत चतुर्दशी

अनंत चतुर्दशी 2025 (Photo Credits: File Image)

प्रचलित पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, अनंत चतुर्दशी व्रत पर भगवान विष्णु की पूजा करने से भक्तों के सारे दुख दूर हो जाते हैं. इस दिन पढ़ाई शुरु करने वाले छात्रों को अपने विषयों का गहन ज्ञान प्राप्त होता है, जबकि धन की चाह रखने वालों को समृद्धि प्राप्त होती है. मान्यता है कि भगवान विष्णु सृष्टि पालन की प्रक्रिया को नियंत्रित करने वाले देवता है और अनंत रूप में वे संपूर्ण ब्रह्मांड का संचालन करते हैं.

Share Now

Tags

Anant Chaturdashi Anant Chaturdashi 2025 Anant Chaturdashi Greetings Anant Chaturdashi Hindi Messages Anant Chaturdashi Hindi Wishes Anant Chaturdashi Images Anant Chaturdashi Messages Anant Chaturdashi Messages In Hindi Anant Chaturdashi Photos Anant Chaturdashi Quotes Anant Chaturdashi Wallpapers anant chaturdashi wishes Anant Chaturdashi Wishes In Hindi Anant Chaudas Anant Chaudas 2025 Anant Roop Bhagwan Vishnu festivals and events Ganpati Bappa Visarjan Happy Anant Chaturdashi Happy Anant Chaturdashi 2025 Lord Vishnu अनंत चतुर्दशी अनंत चतुर्दशी 2025 अनंत चतुर्दशी एसएमएस अनंत चतुर्दशी की बधाई अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं अनंत चतुर्दशी कोट्स अनंत चतुर्दशी ग्रीटिंग्स अनंत चतुर्दशी जीआईएफ अनंत चतुर्दशी मैसेज अनंत चतुर्दशी विशेज अनंत चतुर्दशी वॉलपेपर्स अनंत चतुर्दशी शुभकामना संदेश अनंत चतुर्दशी हिंदी मैसेजेस अनंत चौदस अनंत चौदस 2025 भगवान विष्णु श्रीहरि श्रीहरि का अनंत रूप हैप्पी अनंत चतुर्दशी हैप्पी अनंत चतुर्दशी 2025

\