Anant Chaturdashi 2023 Wishes: अनंत चतुर्दशी पर गणपति बप्पा को इन हिंदी Quotes, GIF Greetings, WhatsApp Messages के जरिए दें विदाई

गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक गणपति बप्पा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और फिर उनसे अगले बरस जल्दी आने की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी जाती है, इसी के साथ गणेशोत्सव का समापन हो जाता है. ऐसे में इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप मैसेजेस के जरिए अनंत चतुर्दशी पर गणपति बप्पा को विदाई दे सकते हैं.

अनंत चतुर्दशी 2023 (Photo Credits: File Image)

Anant Chaturdashi 2023 Wishes in Hindi: भगवान शिव (Bhagwan Shiv) और माता पार्वती (Mata Parvati) के लाड़ले पुत्र गणेश जी (Lord Ganesha) के भक्त दस दिवसीय गणेशोत्सव (Ganeshotsav) के पर्व को बहुत धूमधाम से मनाते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) मनाई जाती है और इसी के साथ दस दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत हो जाती है, फिर भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी तिथि को यानी अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन गणपति बप्पा को विदाई दी जाती है. इस साल 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश का अपने भक्तों के बीच आगमन हुआ है और 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी मनाई जा रही है. इस दिन गणपति बप्पा अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसाकर और उनकी मनोकामनाएं पूरी कर कैलाश पर्वत लौट जाते हैं.

गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक गणपति बप्पा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और फिर उनसे अगले बरस जल्दी आने की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी जाती है, इसी के साथ गणेशोत्सव का समापन हो जाता है. ऐसे में इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप मैसेजेस के जरिए अनंत चतुर्दशी पर गणपति बप्पा को विदाई दे सकते हैं.

1- अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर,

विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन,

हर कोई हो बाप्पा के स्नेह से बंधा,

मन की भक्ति कर दें उन्हें अर्पण.

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

अनंत चतुर्दशी 2023 (Photo Credits: File Image)

2- उम्मीद के कई फूल खिलें,

जीवन में हर खुशी आपको मिले,

कभी ना हो दुखों का सामना,

यही है अनंत चतुर्दशी पर हमारी कामना.

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

अनंत चतुर्दशी 2023 (Photo Credits: File Image)

3- आपका और खुशियों का जनम-जनम का साथ हो,

आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो,

जब भी आपका किसी मुश्किल से सामना हो,

गणपति बाप्पा मुश्किल घड़ी में आपके साथ हों.

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

अनंत चतुर्दशी 2023 (Photo Credits: File Image)

4- चलो खुशियों का जाम हो जाए,

लेकर बाप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए,

इस पर्व की खुशियां बांट कर हर जगह,

आज का दिन बाप्पा के नाम हो जाए.

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

अनंत चतुर्दशी 2023 (Photo Credits: File Image)

5- दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,

ये गणेश जी का दरबार है,

देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को,

अपने हर भक्त से प्यार है...

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

अनंत चतुर्दशी 2023 (Photo Credits: File Image)

ऐसी मान्यता है कि गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक अपने भक्तों के बीच रहकर गणपति बप्पा उनकी मनोकामनाएं पूरी करने के बाद अनंत चतुर्दशी को अपने घर कैलाश लौट जाते हैं, इसलिए दस दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान भक्त गणपति बप्पा की भक्ति में सराबोर नजर आते हैं. गणपति बप्पा भी अपने भक्तों को सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद देकर अनंत चतुर्दशी को कैलाश पर्वत लौट जाते हैं इस दिन भक्त 'गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ' के जयकारे के साथ गणेश जी को विदाई देते हैं.

Share Now

Tags

Anant Chaturdashi Anant Chaturdashi 2023 Anant Chaturdashi Greetings Anant Chaturdashi Hindi Messages Anant Chaturdashi Hindi Wishes Anant Chaturdashi Images Anant Chaturdashi Messages Anant Chaturdashi Messages In Hindi Anant Chaturdashi Photos Anant Chaturdashi Quotes Anant Chaturdashi Wallpapers anant chaturdashi wishes Anant Chaturdashi Wishes In Hindi festivals and events Ganeshotsav Ganeshotsav 2023 Ganpati Bappa Ganpati Bappa Morya Ganpati Visarjan Ganpati Visarjan 2023 Happy Anant Chaturdashi Happy Anant Chaturdashi 2023 Lord Ganesha अनंत चतुर्दशी अनंत चतुर्दशी 2023 अनंत चतुर्दशी एसएमएस अनंत चतुर्दशी की बधाई अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं अनंत चतुर्दशी कोट्स अनंत चतुर्दशी ग्रीटिंग्स अनंत चतुर्दशी जीआईएफ अनंत चतुर्दशी मैसेज अनंत चतुर्दशी विशेज अनंत चतुर्दशी वॉलपेपर्स अनंत चतुर्दशी शुभकामना संदेश अनंत चतुर्दशी हिंदी मैसेजेस गणति विसर्जन गणपति बप्पा मोरया गणपति विसर्जन गणेशोत्सव गणेशोत्सव 2023 भगवान गणेश हैप्पी अनंत चतुर्दशी हैप्पी अनंत चतुर्दशी 2023

\