Anant Chaturdashi 2021 Messages: अनंत चतुर्दशी पर श्रीहरि के इन WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images के जरिए दें अपनों को शुभकामनाएं
अनंत चतुर्दशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करने का खास महत्व होता है. इस दिन उनके अनंत स्वरूप की पूजा की जाती है, इसलिए श्रीहरि के भक्तों के लिए यह दिन किसी उत्सव से कम नहीं है. ऐसे में अनंत चतुर्दशी के इस खास अवसर पर आप श्रीहरि के इन भक्तिमय मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Anant Chaturdashi 2021 Messages in Hindi: भगवान गणपति (Lord Ganesha) को समर्पित दस दिवसीय गणेशोत्सव (Ganeshotsav) मनाए जाने के बाद आज यानी 19 सितंबर को बाप्पा को विदाई दी जा रही है. अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) गणेशोत्सव का आखिरी दिन होता है, लेकिन यह तिथि गणपति बाप्पा (Ganpati Bappa) के भक्तों के साथ-साथ श्रीहरि के भक्तों के लिए विशेष महत्व रखती है. इस दिन जहां अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ बाप्पा को अंतिम विदाई दी जाती है तो वहीं इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के अनंत स्वरूप की पूजा भी की जाती है. दरअसल, चतुर्मास की वजह से अनंत चतुर्दशी का महत्व अधिक हो जाता है. इस दिन श्रीहरि की पूजा करने के साथ ही हाथ में अनंत सूत्र बांधने की भी परंपरा है. माना जाता है कि 14 गांठों वाले अनंत सूत्र में श्रीहरि वास करते हैं. इसके अलावा सूत्र के 14 गांठों को 14 लोकों से जोड़कर भी देखा जाता है.
अनंत चतुर्दशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करने का खास महत्व होता है. इस दिन उनके अनंत स्वरूप की पूजा की जाती है, इसलिए श्रीहरि के भक्तों के लिए यह दिन किसी उत्सव से कम नहीं है. ऐसे में अनंत चतुर्दशी के इस खास अवसर पर आप श्रीहरि के इन भक्तिमय मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- ॐ श्री विष्णवे नम:
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं
2- ॐ नमो नारायण नम:
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं
3- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं
4- आपको और आपके परिवार को
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं
5- विष्णु जिनका नाम है,
वैकुंठ जिनका धाम है,
ऐसे श्री भगवान को,
बारंबार प्रणाम है...
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं
विष्णु पुराण के अनुसार, इस दिन कलाई में अनंत सूत्र बांधने से सारी बाधाएं दूर होती हैं. इस दिन अनंत सूत्र बांधने का विशेष नियम है, जिसका पालन हर किसी को करना चाहिए. महिलाओं को पूजन के बाद अपने बाएं हाथ में, जबकि पुरुषों को अपने दाहिने हाथ में अनंत सूत्र बांधना चाहिए. कहा जाता है कि इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर श्रीहरि की विधिवत पूजा करनी चाहिए. पूजन के दौरान श्रीहरि को पीले वस्त्र, पीले फल-फूल और भोग अर्पित करने चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.