Amla Navami 2020 Hindi Messages: आंवला नवमी पर इन प्यारे WhatsApp Messages, GIF Images, SMS के जरिए अपनों को दें हार्दिक शुभकामनाएं
आंवला नवमी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करना चाहिए और आंवले के वृक्ष की जड़ में दूध चढ़ाकर रोली, अक्षत, पुष्प, गंध आदि से विधिवत पूजा की जाती है. इसके साथ ही इस पर्व की शुभकामनाएं भी दी जाती हैं. इस शुभ अवसर पर आप आवंला नवमी के प्यारे हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, एसएमएस के जरिए अपनों को हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Amla Navami 2020 Messages in Hindi: आज (23 नवंबर 2020) आंवला नवमी (Amla Navami) का त्योहार मनाया जा रहा है, जिसे अक्षय नवमी (Akshaya Navami) के रूप में भी जाना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को यह पर्व मनाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन आंवले (Amla) की पूजा, जप, दान, सेवा और भक्ति जैसे शुभ कार्यों को करने से कई जन्मों तक पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. इस दिन किए गए पुण्य कर्मों का अक्षय फल प्राप्त होता है. इस दिन आंवले के पेड़ (Amla Tree) की पूजा करने से आरोग्य, सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मिलता है. आंवले के वृक्ष के पूजन से व्यक्ति को सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. कहा जाता है कि इस दिन आंवले के वृक्ष के नीचे बैठने और भोजन करने से सभी रोगों का नाश होता है.
आंवला नवमी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करना चाहिए और आंवले के वृक्ष की जड़ में दूध चढ़ाकर रोली, अक्षत, पुष्प, गंध आदि से विधिवत पूजा की जाती है. इसके साथ ही इस पर्व की शुभकामनाएं भी दी जाती हैं. इस शुभ अवसर पर आप आवंला नवमी के प्यारे हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, एसएमएस के जरिए अपनों को हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- आंवला से मिलती है लंबी आयु,
जीवन में आती है सुख और समृद्धि,
आरोग्य और स्वस्थ जीवन के लिए,
श्रद्धापूर्वक करें आंवला नवमी का व्रत.
आंवला नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
2- आंवले के वृक्ष में होता है,
भगवान शिव और श्रीहरि का वास,
वृक्ष के नीचे बैठने और भोजन करने से,
सभी रोगों का होता है नाश.
आंवला नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
3- आंवले के वृक्ष की परिक्रमा से,
मिलती है शांति और सुख-समृद्धि,
इसमें होता है शिव-विष्णु का वास,
और भक्तों को मिलता है आशीर्वाद.
आंवला नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Amla Navami 2020: आंवला नवमी कब है? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इसका महत्व
4- आंवला नवमी का व्रत आया है,
खुशियों की सौगात लाया है.
आंवला नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
5- आंवला नवमी के व्रत से मिटेंगे सारे पाप,
दान-पुण्य करने से खुलेगें स्वर्ग के द्वार,
विधि-विधान से व्रत करने पर,
भगवान करेंगे भक्तों का बेड़ा पार.
आंवला नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मान्यता है कि अक्षय नवमी के दिन आंवले के वृक्ष में भगवान विष्णु और भगवान शिवजी का निवास होता है. पद्म पुराण के अनुसार, आंवला श्रीहरि को प्रसन्न करने वाला शुभ फल माना जाता है. इसके सेवन मात्र से मनुष्य सभी पापों से मुक्त हो जाता है. आंवले के सेवन से आयु बढ़ती है और उसका रस पीने से धर्म संचय होता है. आंवले के जल से स्नान करने से गरीबी दूर होती है और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि जहां आंवले का फल मौजूद होता है, वहां भगवान विष्णु सदा विराजमान रहते हैं और घर-परिवार पर लक्ष्मी मेहरबान होती हैं.