Akshaya Tritiya 2019 Messages and Wishes: भारत में हर साल वैशाख महीने (Vaishakh Month) के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि (Tritiya Tithi) पर अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का पावन पर्व मनाया जाता है. अक्षय तृतीया को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सतयुग (Satyug) का आरंभ हुआ था और इसी दिन भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) के छठे अवतार परशुराम (Parashuram) का जन्म हुआ था. इसके अलावा इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व बताया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर में वे स्थायी रूप से निवास करती हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं.
अक्षय तृतीया के इस पावन अवसर पर आप भी प्यारे-प्यारे मैसेजेस अपने दोस्तों और प्रियजनों तक भेजकर उन्हें इस दिन की शुभकामनाएं दे सकें, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं अक्षय तृतीया के खास विशेज और मैसेजेस जिन्हें आप वॉट्सऐप स्टिकर्स (Whatsapp Stickers), एसएमएस (SMS) और फेसबुक ग्रीटिंग्स (Facebook Greetings) के माध्यम से भेज सकते हैं और इस खास पर्व की बधाई दे सकते हैं.
1- दिल से दिल मिलाते रहिए,
हमारे घर आते-जाते रहिए,
अक्षय तृतीया का मौका है,
खुशियों के गीत गाते रहिए.
हैप्पी अक्षय तृतीया. यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2019 Wishes and Messages: अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greeting के जरिए भेजें ये मैसेजेस और दें सभी को शुभकामनाएं
2- अक्षय तृतीया आई है,
संग खुशियां लाई है,
सुख- समृद्धि पाई है,
प्रेम की बहार छाई है.
हैप्पी अक्षय तृतीया.
3- घनर-घनर बरसे जैसे घटा,
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्योहार,
भेंट में आए उपहार ही उपहार.
हैप्पी अक्षय तृतीया. यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2019: हिंदू धर्म में बताया गया है अक्षय तृतीया का खास महत्व, जानिए पूजा करने और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
4- आपके घर में धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
शांति का वास हो,
हैप्पी अक्षय तृतीया.
5- शुभ अवसर पर शुभ संदेश,
शुभ दिन का आरंभ हो खास,
अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर,
भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का हो घर में वास.
हैप्पी अक्षय तृतीया. यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना माना जाता है बेहद शुभ, जानिए इसकी 5 खास वजह
गौरतलब है कि अक्षय तृतीया के दिन शुभ काम जैसे विवाह, भवन निर्माण कार्य, सोना और संपति खरीदना शुभ माना जाता है. इसके साथ ही यह माना जाता है इस दिन किए गए दान पुण्य के कर्म का अक्षय फल मिलता है. इस दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान, हवन, यज्ञ और दान आदि जैसे कार्य करते हैं.