शुभ अजा एकादशी! प्रियजनों संग शेयर करें ये हिंदी Wishes, WhatsApp Messages, Quotes और GIF Greetings
अजा एकादशी के व्रत को करने से जीवन से दुख, दर्द और संकटों का नाश होता है, इसके प्रभाव से मृत्यु के बाद मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है. इस एकादशी का व्रत करने वालों को पिछले जन्म के पापों से मुक्ति मिलती है, जीवन में सकारात्मकता आती है और अनेक कठिनाइयों पर विजय की प्राप्ति होती है. इस साल 19 अगस्त 2025 को अजा एकादशी का व्रत किया जा रहा है.