हैदराबाद: महाराष्ट्र के बाद हैदराबाद में गणेशोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि गणेश चतुर्थी के मौके पर हैदराबाद में गणपति बप्पा को 600 किलो वजनी लड्डू का प्रसाद चढ़ाया गया. फिल्म नगर दिव्य सन्निधानम मंदिर परिसर में बृहस्पतिवार को महा प्रसादम के रूप में भगवान गणेश को इसका भोग लगाया. इसके साथ ही हैदराबाद के खैरताबाद की गणेश चतुर्थी काफी फेमस है और इस बार यह चर्चा का विषय इसलिए भी बनी हुई है क्योंकि यहां 57 फीट ऊंची भगवान गणेश की मूर्ति लगाई गई है.
आंध्रप्रदेश के पूर्व गोदावरी के तपेश्वरम स्थित सुरुचि फूड की ओर इतना वजनी लड्डू बनाया गया. सुरुचि फूड के प्रवक्ता उप्पलपति रामभद्र राजू ने बताया कि इसे बनाने में तीन लाख रुपये खर्च हुए. यह भी-गणेशोत्सव 2018 : अपनी इस फिल्म के गाने के साथ ऋतिक रोशन ने मनाई गणेश चतुर्थी, देखें Video
Telangana: The sacred Khairathabad huge Ganesh 'laddu' reached Hyderabad from Tapeswaram yesterday, a day before #GaneshaChaturthi. The 600 kg laddu called as Maha Prasadam will be offered to Khairathabad Maha Ganapati today. pic.twitter.com/AyIlDzQKr5
— ANI (@ANI) September 12, 2018
इस लड्डू को पीवीवीवी मल्लिकार्जुन राव उर्फ मालले ने तैयार किया है. इसे बनाने में 220 किलो चीनी, 145 किलो गाय का घी, 175 किलो आटा, 25 किलो काजू, 13 किलो बादाम, तीन किलो इलायची और अन्य सामान इस्तेमाल किए गए. यह भी-गणेशोत्सव 2018 : ऋतिक रोशन से लेकर गोविंदा तक, बॉलीवुड स्टार्स ने इस तरह मनाया गणेश चतुर्थी का त्योहार, देखें तस्वीरें
गौरतलब है कि हैदराबाद में पिछले साल गणपति बप्पा को 500 किलो वजनी लड्डू का प्रसाद चढ़ाया गया था.