सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर प्रशंसकों और फ़ॉलोवेर्स के साथ अपने घर की एक झलक साझा की है, जहां अभिनेता अपने परिवार के साथ हर्षोउल्लास के साथ गणेश चतुर्थी के त्यौहार का जश्न मना रहे हैं. अभिनेता ने देवा श्री गणेशा की आरती गाते हुए अपने परिवार के संग बप्पा का अपने घर में स्वागत किया. यह प्रशंसकों के लिए एक यादगार दृश्य था, जहां परिवार के साथ मिलकर अभिनेता अपनी ब्लॉकबस्टर 2012 की रिलीज 'अग्निपथ' के प्रतिष्ठित गीत देवा श्री गणेशा को फिर से रीक्रिएट करते हुए नज़र आएं. सिल्वर स्क्रीन की तरह, ऋतिक अपने बच्चें, माता-पिता और बहन की कंपनी में गणेश चतुर्थी के त्यौहार का भरपूर लुत्फ़ उठा रहे थे.
रस्मों रिवाज में भाग लेते हुए ऋतिक गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए नज़र आए. एक मिनट का यह वीडियो रोशन परिवार के पोज़ के साथ ख़त्म होता है जिसमें सम्पूर्ण परिवार के चेहरे पर खुशी साफ़ झलक रही है. साथ ही, अभिनेता ने यह भी बताया कि 44 वर्षों से भगवान गणेश का स्वागत करना अब पारिवारिक परंपरा बन चुकी है.
गणपति बप्पा मौरया! May Shree Ganesha bless us all. #family #tradition #44years with love from all of us at home. Spread the love. pic.twitter.com/5DKQvM0XLC
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 13, 2018
ऋतिक रोशन अक्सर अपने प्रशंसकों के साथ अपने जीवन से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, चाहे वो सेट से शूटिंग की तस्वीरें हो या फिर बच्चों के साथ बिताया गया वक़्त, अभिनेता का सोशल मीडिया पेज उनके जीवन को प्रतिबिंबित करने के लिए जाना जाता है.