नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रतिबंध के बावजूद पटाखे बेचने के मामले 5 लोग गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर

नोएडा (उत्तर प्रदेश) : 14 नवंबर उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा(Greater Noida) में कथित रूप से पटाखे बेचने के लिये शनिवार को 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यहां यह जानकारी दी.

नोएडा और ग्रेटर नोएडा, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के उन शहरों में शामिल हैं, जहां राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी लगा रखी है.

यह भी पढ़े : Jammu and Kashmir: संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान गोलीबारी में सेना के जवान हरधन चंद्र रॉय, एसबी रमेशराव, सुबोध घोष और सिपाही रुशिकेश रामचंद्र हुए शहीद.

पुलिस ने कहा कि नॉलेज (Knowledge) पार्क(Park) इलाके से पटाखों के 39 कार्टन(Carton) जब्त किये गए जिनकी अनुमानित कीमत लगभग चार लाख रुपये है. यहां दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ''गिरफ्तार लोगों की पहचान विजय सैनी और काशिफ के रूप में हुई है. दोनों बुलंदशहर जिले के निवासी हैं.''

यह भी पढ़े : दिल्ली: प्रतिबंध के बाद भी पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में लोगों ने दिवाली पर पटाखे फोड़े: 14 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

प्रवक्ता ने कहा कि एक आरोपी को सूरजपुर (Surajpur) थाना क्षेत्र से पकड़ा गया. उसकी पहचान सतेन्द्र चंद के रूप में हुई है. उसके पास से पटाखों से पूरी तरह भरे दो कार्टन बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 55,000 रुपये है.

अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा एक आरोपी साजिद सैफी को फेस-2 थाना इलाके से जबकि अखिलेश पाल नामक आरोपी को नोएडा सेक्टर 22 से गिरफ्तार किया गया.