श्रीनगर: पाकिस्तान (Pakistan) के सैनिकों ने शुक्रवार को कायराना हरकत करते हुए जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में उरी सेक्टर से लेकर गुरेज सेक्टर के बीच कई स्थानों पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया. जिसमें चार सुरक्षाकर्मियों सहित दस लोगों की मौत हो गई. शहीद हुए जवानों में हरधन चंद्र रॉय (Hardhan Chandra Roy), एसबी रमेशराव (SB Rameshrao) सुबोध घोष, (Subodh Ghosh) सिपाही रुशिकेश रामचंद्र (Rushikesh Ramchandra) का नाम शामिल हैं. जिन्होंने पाकिस्तान की सेना से लोहा लेते हुए अपनी जान को देश के लिए न्योछावर कर दिया. जिनके शहादत को लेकर हर कोई सलाम कर रहा है.
पाकिस्तान की सेना ने दिवाली से एक दिन पहले शुक्रवार को एलओसी पर फायरिंग करने के बाद उसे लगा था कि भारत की तरफ से जवाब नहीं मिलेगा. लेकिन सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 7 से 8 सेना के जवानों को मार गिराया. जिसमें पाकिस्तानी सेना के जवानों में दो से तीन जवान सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) के कमांडो हैं. जिनके मौत के बाद से पाकिस्तान की सेना परेशान हैं. वहीं करीब 12 पाकिस्तानी सेना घायल हुए हैं. यह भी पढ़े: Jammu and Kashmir: संघर्ष विराम उल्लंघन में देश के 3 जवान शहीद और 3 नागरिकों की मौत, 7 से 8 पाकिस्तानी सैनिक भी हुए ढेर
Hav Hardhan Chandra Roy, Nk SB Rameshrao, Gnr Subodh Ghosh and Sep J Rushikesh Ramchandra lost their lives during ceasefire violation by Pakistan at Gurez and Uri Sector in Jammu and Kashmir yesterday: Chinar Corps, Indian Army pic.twitter.com/RRk5BITq8h
— ANI (@ANI) November 14, 2020
पाकिस्तान के इस कायराना हरकत को लेकर भारत काफी गुस्से में हैं. क्योंकि पाकिस्तान को भारत की तरफ से बार- बार समझाया जा रहा है कि वह अपने नापाक हरकत से बाज आए नहीं तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. इसके बाद भी पाकिस्तान नहीं सुधर रहा है.पाकिस्तान के इस नापाक हरकत को लेकर ही शनिवार को विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग को बुलाकर सीजफायर उल्लंघन को लेकर कड़ा विरोध जताया.