Fathers Day 2024: इस पितृ-दिवस पर क्या उपहार दें, अपने 'देवतुल्य' पिताश्री को?
संतान की शौक, शिक्षा और बेहतर परवरिश के लिए हर पिता अपनी तमाम ख्वाहिशों को तिलांजलि देते हुए उसे हर खुशियां देना चाहता है. ऐसे में हर संतान के लिए पितृ-दिवस एक ऐसा अवसर होता है, जब पिता के चेहरे पर प्रसन्नता बिखेरने के लिए संतान कुछ भी करने के लिए व्यग्र रहती है, अगर इस पितृत्व दिवस (14 जून 2024) पर आपके दिल में भी ऐसा कुछ मंथन चल रहा है, यह आलेख आपके लिए एक बेहतर गाइड साबित हो सकता है.
संतान की शौक, शिक्षा और बेहतर परवरिश के लिए हर पिता अपनी तमाम ख्वाहिशों को तिलांजलि देते हुए उसे हर खुशियां देना चाहता है. ऐसे में हर संतान के लिए पितृ-दिवस एक ऐसा अवसर होता है, जब पिता के चेहरे पर प्रसन्नता बिखेरने के लिए संतान कुछ भी करने के लिए व्यग्र रहती है, अगर इस पितृत्व दिवस (14 जून 2024) पर आपके दिल में भी ऐसा कुछ मंथन चल रहा है, यह आलेख आपके लिए एक बेहतर गाइड साबित हो सकता है. जानें अपने पिता को खुश देखने के आप क्या कुछ कर सकते हैं.
उपहारों का चयन करने से पूर्व आपको आपके पिता के शौक, पसंद-नापसंद का ध्यान पहले से कर लेना चाहिए, ताकि आपकी आस्था को ठेस न पहुंचे, और पिता भी प्रसन्न रहें.
पर्सनलाइज़्ड गिफ्ट्स: आप अपने पिताश्री के नाम और उनकी यादगार तस्वीर को खूबसूरत मग पर प्रिंट करवाकर अथवा नई शर्ट पर प्रिंट करवा कर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं.
पुस्तकें: अगर पिताश्री को लिखने-पढ़ने का शौक है, तो पुस्तकें उनके लिए किसी खजाने से कम नहीं है. आप उनकी पसंद के अनुरूप साहित्य, आध्यात्मिक, जासूसी पुस्तकों का एक बंच भेंट कर सकते हैं. यह भी पढ़ें : Father’s Day 2024: हमारे पिता हमारे चीयर्स लीडर, हमारे आदर्श हैं. जानें पितृत्व-दिवस के रोचक इतिहास, प्रेरक महत्व और शानदार सेलिब्रेशन के बारे में
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स: आजकल के पिता इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं स्मार्टफोन, टैबलेट, फिटनेस बैंड, या ब्लूटूथ हेडफोन्स आदि का भी शौक रखते हैं, अगर उनकी जरूरत के अनुरूप वस्तु भेंट करते हैं, तो उन्हें निश्चित रूप से बहुत खुशी होगी. अलबत्ता ये थोड़ा महंगे हो सकते हैं.
हेल्थ और फिटनेस प्रोडक्ट: आपके पिता अगर स्लिम ट्रिम रहने का शौक रखते हैं, तो उनके लिए फिटनेस ट्रैकर, होम जिम इक्विपमेंट, या हेल्थ सप्लीमेंट्स उन्हें बहुत पसंद आ सकता है.
फैशन और एक्सेसरीज़: युवाओं की तरह आज के पिता स्टाइलिश जीवन पसंद करते हैं. अगर आपके पिताश्री भी इसी सोच के हैं तो आप उन्हें स्टाइलिश घड़ी, धूप का चश्मा, बेल्ट, या उनके पसंदीदा ब्रांड के कपड़े उपहार में दे सकते हैं.
हॉबी संबंधित वस्तुएं: आपके पिता को किसी खास किस्म का शौक है, जैसे म्यूजिक, फोटोग्राफी, गार्डनिंग, या कुकिंग, तो उन्हें उनकी पसंद के अनुरूप वस्तु गिफ्ट करेंगे, तो वो आप पर नाज कर सकते हैं.
स्पा या मसाज : इस विशेष अवसर पर आप उन्हें किसी स्पा या पार्लर में संपूर्ण शरीर का मसाज कराने ले जाकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं.
ध्यान रहे कि पिताश्री को कुछ भी गिफ्ट करने से पूर्व उनकी पसंद और शौक का अवश्य ध्यान रखें.