Diwali 2018: पांच दिनों तक मनाए जाने वाली दिवाली के इस पावन पर्व के दौरान बाजारों में खासी रौनक देखने को मिलती है. तरह-तरह के गिफ्ट आइटम्स से बाजार सजे हुए नजर आते हैं. खुशियों की दिवाली को यादगार बनाने के लिए लोग जमकर अपने लिए, अपने परिवार के लिए शॉपिंग करते हैं. इसके साथ ही लोग तरह-तरह के उपहार भी खरीदते हैं ताकि वो अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को तोहफे भेंट करके दिवाली की शुभकामनाएं दे सकें और इस पर्व की खुशियों को यादगार बना सकें.
जी हां, दिवाली के अवसर पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को गिफ्ट देने के चलन काफी समय से चला आ रहा है, लेकिन गिफ्ट में कुछ ऐसी चीजें भी शामिल हैं जिन्हें उपहार में देने से बचना चाहिए, अन्यथा इससे माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और आपकी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. चलिए जानते हैं दिवाली पर किस तरह के गिफ्ट नहीं देने चाहिए.
1- पानी से जुड़ी वस्तुएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिए गए उपहार से लेने वाले और देने वाले दोनों की किस्मत पर प्रभाव पड़ता है. इससे किस्मत बन और बिगड़ सकती है. इसलिए अगर आप दिवाली पर किसी को कोई उपहार देना चाहते हैं तो पानी से जुड़ी कोई भी वस्तु देने से बचें. माना जाता है कि मां लक्ष्मी का जल में वास होता है और जल अस्थिरता का प्रतीक है, जिससे जीवन में अस्थिरता आती है इसलिए ऐसी चीजें देने से बचें. यह भी पढ़ें: Diwali 2018: कुंडली में स्थित 9 ग्रहों की पीड़ा को दूर करने के लिए दिवाली पर जलाएं ये खास दीये
2- नुकीली चीजें
दिवाली और धनतेरस के अवसर पर नुकीली चीजें या फिर कोई ऐसी वस्तु जिसमें तीखे किनारे हो उन्हें खरीदने से बचना चाहिए. दिवाली के अवसर पर नुकीली चीजें उपहार में किसी को नहीं देना चाहिए. कहा जाता है कि इससे माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.
3- सोने-चांदी के सिक्के
दिवाली के अवसर पर सोने-चांदी के सिक्कों की खरीददारी बेहद शुभ मानी जाती है, लेकिन अगर आप किसी को सोने-चांदी के सिक्के उपहार में दे रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि उस पर माता लक्ष्मी, गणेश या फिर कुबेर के चित्र अंकित न हों. इसे देने वाले के लिए शुभ नहीं माना जाता है.
4- अष्टधातु से बनी चीजें
दिवाली या धनतेरस के अवसर पर किसी को उपहार में अष्टधातु से बनी कोई वस्तु उपहार में न दें. या ऐसे किसी उपहार को भेंट करने से बचें जो मिश्रित धातुओं से बनी हों. यह भी पढ़ें: Diwali 2018: इस दिवाली बन रहा है बहुत ही शुभ संयोग, लक्ष्मी पूजन के दौरान बरतेंगे ये सावधानियां तो होगा धन लाभ
5- लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा
दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है, इसलिए इस दिन किसी को लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा भूलकर भी उपहार स्वरूप नहीं देनी चाहिए. ऐसी मान्यता है कि इससे आप अपना सौभाग्य किसी और को दे देते हैं यानी आप अपनी लक्ष्मी किसी को अपने हाथों से दे देते हैं.