Dhanteras 2021: धनतेरस के दिन भूलकर भी ना करें इन वस्तुओं की खरीदारी! इनसे आपकी आय के स्त्रोत कमजोर हो सकते हैं!

कार्तिक मास कृष्णपक्ष की त्रयोदशी, यानी धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी, कुबेर एवं धन की देवी माँ लक्ष्मी की पूजा की परंपरा निभाई जाती है. इस दिन कुछ विशेष चीजों की खरीदारी हम वर्षों से करते आ रहे हैं. विशेषतः इस दिन सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन एवं मूर्तियों के अलावा झाड़ू, धनिया आदि खरीदना शुभता का प्रतीक माना जाता है.

धनतेरस 2021 (Photo Credits : File Photo)

कार्तिक मास कृष्णपक्ष की त्रयोदशी, यानी धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी, कुबेर एवं धन की देवी माँ लक्ष्मी की पूजा की परंपरा निभाई जाती है. इस दिन कुछ विशेष चीजों की खरीदारी हम वर्षों से करते आ रहे हैं. विशेषतः इस दिन सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन एवं मूर्तियों के अलावा झाड़ू, धनिया आदि खरीदना शुभता का प्रतीक माना जाता है. वहीं कुछ ऐसी भी वस्तुएं हैं, जिन्हें इस दिन खरीदने से परहेज करना चाहिए, क्योंकि धनतेरस के दिन ये वस्तुएं अशुभता का प्रतीक मानी जाती हैं. आइये जानें इस वर्ष 2 नवंबर को पड़नेवाले धनतेरस के दिन किन–किन वस्तुओं की खरीदारी हरगिज नहीं करनी चाहिए. आइये जानें किन वस्तुओं की खरीदारी आपके आय के स्त्रोत को कमजोर कर सकती है.

* मिलावटी वस्तुएं

धन त्रयोदशी के दिन ऐसी किसी भी वस्तु जिसमें मिलावटी की संभावना हो, उन्हें खरीदने से बचना चाहिए. उदाहरण के लिए किसी प्रकार के तेल, घी जैसी चीजों की खरीदारी नहीं करें. इनमें शुभता नहीं रह जाती.

* उधारी खरीदारी ना करें

धनतेरस के दिन कोई भी उधारी खरीदारी नहीं करें, जो भी वस्तु लाएं उसकी पूरी कीमत चुकाकर लायें. इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि उधार की वस्तुएं सौभाग्य का प्रतीक नहीं होतीं.

* इसलिए नहीं खरीदते हैं स्टील के बर्तन!

पीतल अथवा तांबे के बर्तनों की बढ़ती कीमतों के कारण कुछ लोग इस दिन स्टील के बर्तन खरीदकर धनतेरस की औपचारिकता पूरी करते हैं, जबकि इस दिन स्टील अथवा लोहे के बर्तन खरीदने से परहेज रखना चाहिए. क्योंकि स्टील अशुद्ध धातुओं की श्रेणी में गिना जाता है और इन पर राहु का भी प्रभाव होता है, इसलिए धनतेरस के दिन में से केवल पीतल के बर्तन खरीदना चाहिए. अगर पीतल के बर्तन महंगे होने के कारण खरीदना सामर्थ्य से बाहर हो रहा है, तो पूजा संबंधित छोटे बर्तन खरीद लें, स्टील के बर्तन फिर किसी दिन खरीदकर अपनी जरूरत पूरी की जा सकती है.

* कांच के बर्तन या मूर्तियां

धनतेरस के अवसर पर कुछ लोग शौक अथवा साज-सज्जा के लिए कांच के बर्तन अथवा अन्य वस्तुएं खरीदकर घर लाते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक कांच का संबंध राहु से होता है, इसलिए इस दिन कांच की कोई भी वस्तु नहीं खरीदनी चाहिए. इसके अलावा इस दिन कांच से बनी वस्तुओं का भी इस्तेमाल करने से बचना चाहिए

* खाली बर्तन घर ना लाएं

धनतेरस के दिन अगर आप कोई बर्तन आदि खरीदने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप जो भी बर्तन खरीदें, उसे खाली लेकर घर ना आयें, उसमें जल, चावल अथवा शक्कर आदि भरकर घर पर लाएं. इसे शुभ माना जाता है. यह भी पढ़ें : Diwali 2019 Dhanteras: भौतिक सुख-शांति-समृद्धि और मृत्यु के भय से मुक्ति के लिए करते हैं गणेश-लक्ष्मी-कुबेर एवं यमराज की पूजा!

* प्लास्टिक की वस्तुएं

पिछले कुछ समय से प्लास्टिक के बर्तनों, खिलौनों, एवं अन्य सजावट के सामानों का प्रयोग खूब बढ़ा है, और अकसर धनतेरस के दिन अन्य वस्तुओं के साथ प्लास्टिक की चीजें भी घर लेकर आ जाते हैं. ऐसे में यह बताना बहुत जरूरी है कि प्लास्टिक में बरकत नहीं माना जाता, इसलिए धनतेरस के दिन प्लास्टिक से बनी कोई वस्तु खरीदने से बचें.

* एल्युमीनियम के बर्तन

कुछ लोग समझते हैं कि धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना जरूरी होता है, इस चक्कर में कुछ लोग कभी-कभी एल्युमीनियम के बर्तन भी खरीद लेते हैं. वास्तु के अनुसार एल्युमीनियम पर भी राहु का असर खूब होता है, इसके साथ-साथ एल्युमिनियम को दुर्भाग्य का प्रतीक माना जाता है. अगर एल्युमीनियम के बर्तन लेना जरूरी ही है तो धनतेरस से एक दिन पूर्व या एक दिन बाद भी खरीद सकते हैं.

Share Now

\