Happy Valentine's Day 2019: बॉलीवुड के इन टॉप 5 रोमांटिक गानों से करें वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार का इजहार

वैलेंटाइन डे को शुरू होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं और सिंगल लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए अलग- अलग आइडियास ढूंढ रहे हैं. लेकिन उनके सरे आइडियास नाकमयाब हो जा रहे हैं...

वैलेंटाइन डे 2019 (File Image)

वैलेंटाइन डे (Valentine Day) को शुरू होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं और सिंगल लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए अलग- अलग आइडियाज ढूंढ रहे हैं. लेकिन उनके सारे आइडियाज  नाकमयाब हो जा रहे हैं. अगर काफी वक्त से आप किसी को प्रपोज करना चाह रहे हैं या फिर अपने चाहने वाले के लिए कोई स्पेशन गाना डेडिकेट कर उसे अपने प्यार का रियलाइजेशन कराना चाहते हैं तो इस काम में हम आपकी मदद करेंगे.

हाल ही में बॉलीवुड में कई हिट और नए रोमांटिक गाने आए हैं जो प्रेमी जोड़ों पर फिट बैठते हैं. हम आपको बताएंगे कुछ रोमांटिक गानों के बारे में जिन्हें आप अपने प्यार को डेडिकेट कर सकते हैं और इन गानों से पक्का आपकी बात बन जाएगी. आइए आपको बताते हैं उन गानों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Happy Valentine Day 2019: इस वैलेंटाइन डे अपने बॉयफ्रेंड या पति को दें ये खास गिफ्ट, आपका साथी हो जाएगा खुश

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा- गाने का टाइटल ही काफी इम्प्रेस कर देनेवाला है. ये गाना आपके पार्टनर को स्पेशल फील करवाएगा और आपकी न बनने वाली बात भी बन जाएगी. आइए आपको सुनाते हैं पूरा गाना.

तेरे बिन नहीं लगदा दिल- सिंबा: हाल ही में रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा रिलीज हुई है. फिल्म में राहत फतेह अली खान का गाना 'तेरे बिन नहीं लगदा दिल मेरा ढोलना' का रिमेक भी है. गाने के बोल प्रेमी जोड़ों पर काफी फिट बैठते हैं, इस गाने को आप अपने पार्टनर को डेडिकेट कर सकते हैं.

सोच ना सके-एयरलिफ्ट: अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट का गाना 'सोच ना सके' के बोल बहुत जबरदस्त हैं. इस गाने के बोल दिल को छू जाते हैं. इस गाने को डेडिकेट करने से आपकी बात बन जाएगी.

पहला पहला प्यार है- हम आपके हैं कौन: इस फिल्म को काफी साल हो गए हैं लेकिन फिल्म के गाने आज भी जवां हैं. कोई भी फैमिली फंक्शन या शादी हो 'हम आपके हैं कौन' फिल्म के गाने बजते ही हैं. अगर आप पहले प्यार में हैं तो 'पहला पहला प्यार है' गाने को डेडिकेट कर सकते हैं. गाने की सॉफ्ट म्युसिक दिल को छू लेगी और आपकी बात बन जाएगी.

जहनसीब-हंसी तो फंसी: सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणिति चोपड़ा की फिल्म 'हंसी तो फंसी' गाने के बोल भावनाओं से भरे हैं. गाने के बोल सुनकर सामने वाला इमोशनल हो जाएगा और उसे रियलाइज होगा की आप उससे बहुत प्यार करते हैं.

अगर इन गानों से भी आपकी बात नहीं बनती तो आप स्पेशल गिफ्ट्स या नोट लिखकर भी अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.

Share Now

\