तनाव मुक्त होना है तो रोना सीख लीजिए, जानिए इससे होने वाले सेहतमंद फायदे

इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि खुलकर हंसना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है, लेकिन हकीकत तो यह भी है कि फूट-फूट कर रोना भी सेहत के लिए लाभदायक माना जाता है. रोने से सेहत को उतना ही फायदा होता है, जितना हंसने से होता है.

तनाव मुक्त होना है तो रोना सीख लीजिए, जानिए इससे होने वाले सेहतमंद फायदे
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि खुलकर हंसना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है, लेकिन हकीकत तो यह भी है कि फूट-फूट कर रोना भी सेहत के लिए लाभदायक माना जाता है. रोने से सेहत को उतना ही फायदा होता है, जितना हंसने से होता है. बात करें जापान की तो वहां की सरकार अपने नागरिकों को तनाव मुक्त रखने के लिए एक नया तरीका अपना रही है. यहां स्थित कंपनियां और स्कूल कर्मचारियों और छात्रों को तनाव मुक्त रखने के लिए उन्हें हंसाने की बजाय रुलाने पर ज्यादा जोर दे रही है. यहां तक की रोने से होने वाले फायदों के बारे में लोगों को बताने के लिए खास तरह के ट्रेनर भी तैयार किए जा रहे हैं.

दरअसल, आंसू के तीन प्रकार बताए गए हैं. रेफलेक्सिव, कंटीनिअस और इमोशनल. इनमें से तीसरे प्रकार का आंसू यानी इमोशनल क्राइंग सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है.

जापान में हुए एक अध्ययन में खुलासा 

रोने से होने वाले फायदों को जानने के लिए जापान की एक हाई स्कूल टीचर हीदेफूमी योशिदा और तोहो यूनिवर्सिटी के मेडिकल फैकल्टी के प्रमुख प्रोफेसर हिदेहो अरिटा शोध कर चुके हैं.  इन दोनों के प्रयोग और रिसर्च से साबित हुआ है कि हंसने के मुकाबले रोने से तनाव ज्यादा जल्दी खत्म होता है. इतना ही नहीं हफ्ते में एक बार रोने से स्ट्रेस फ्री लाइफ जीने में बड़ी मदद मिलती है. यह भी पढ़ें: साइकिल चलाने से होने वाले इन फायदों से कहीं आप भी अंजान तो नहीं 

मनोचिकित्सक भी देते हैं रोने की सलाह

क्या वाकई में रोने से तनाव दूर होता है ? इसका पता लगाने के लिए 16 साल पहले ही 30 देशों में एक सर्वे हुआ था. इस सर्वे में हिस्सा लेने वाले 60 फीसदी से ज्यादा लोगों ने यह स्वीकार किया था कि तनाव से लड़ने में रोना उनके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ. इतना ही नहीं दुनिया भर के तकरीबन 70 फीसदी मनोचिकित्सक भी तनाव से जूझ रहे लोगों को रोने की सलाह देते हैं.

रोने से होते हैं ये फायदे 


संबंधित खबरें

World Kissing Day 2025: ‘विश्व किसिंग डे’ कब और क्यों मनाया जाता है? जानें किस देश के नाम दर्ज है 'लॉन्गेस्ट किसिंग' का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड!

Interesting Facts of Islamic New Year 2025: सबसे अलग और अनोखा है इस्लामिक नववर्ष! जानें इससे जुड़े कुछ रोचक फैक्ट!

Ashura 2025: पीएम मोदी ने हजरत इमाम हुसैन के बलिदान को किया याद, कहा- उन्होंने लोगों को प्रतिकूल परिस्थितियों में सच्चाई को बनाए रखने के लिए किया प्रेरित

Devshayani Ekadashi 2025: आज से चातुर्मास शुरू, देवशयनी एकादशी पर भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

\