Chocolate Day 2023 Wishes in Hindi: फरवरी महीने (February Month) की शुरुआत होते ही फिजाओं में प्यार की खूशबू बिखरने लगती है और प्रेमी जोड़ों पर प्यार की खुमारी छाने लगती है. फरवरी महीने का दुनिया भर के प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है, ताकि वे वैलेंटाइन डे (Valentine Day) सेलिब्रेट करके अपने प्यार का इजहार कर सकें. हालांकि वैलेंटाइन डे मनाने से पहले प्रेमी जोड़े वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के हर एक दिन को यादगार बनाते हैं. 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day) के साथ वैलेंटाइन वीक शुरु होता है और इस सप्ताह के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day) मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को न सिर्फ चॉकलेट गिफ्ट करते हैं, बल्कि चॉकलेट खिलाकर अपने रिश्ते की मिठास को बढ़ाने की कोशिश करते हैं.
चॉकलेट डे के दिन प्रेमी-प्रेमिका के अलावा हर कोई अपने रिश्ते में मिठास घोलने के लिए अपने खास लोगों का मुंह चॉकलेट से मीठा कराता है. इसके साथ ही चॉकलेट की तरह मीठे-मीठे शुभकामना संदेश भी शेयर किए जाते हैं. ऐसे में आप भी चॉकलेट डे के इन प्यार भरे मीठे हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- आज चॉकलेट डे है,
चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में,
आज तो हमें अपने गले से लगाओ.
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
2- बिन पुकारे हमे साथ पाओगे,
करो वादा कि दोस्ती आप भी निभाओगे,
मतलब ये नहीं कि रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त,
जब अकेले-अकेले चॉकलेट खाओगे.
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
3- फाइव स्टार की तरह दिखते हो,
मंच की तरह शरमाते हो,
कैंडी की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,
किट-कैट की कसम,
तुम बहुत सुंदर नजर आते हो.
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
4- मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
पर्क के चॉकलेट का रेपर हो तुम,
रहना हमेशा यूं ही मेरे साथ क्योंकि,
मेरी फेवरेट चॉकलेट हो तुम.
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
5- जिंदगी के किताब में कुछ पन्ने खास होते हैं,
कुछ अपने तो कुछ बेगाने होते हैं,
प्यार से संवर जाती है जिंदगी,
जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है.
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि चॉकलेट डे के दिन प्रेमी-प्रेमिका चॉकलेट के अलावा प्यारे तोहफों से भी एक-दूसरे का दिल जीतने की कोशिश करते हैं. हालांकि कई लोग इस दिन अपने हाथों से चॉकलेट बनाकर अपने साथी से प्यार जाहिर करते हैं. अगर आप भी किसी से अपने दिल की बात कहने की सोच रहे हैं और उनके साथ रोज डे और प्रपोज डे सेलिब्रेट कर चुके हैं तो चॉकलेट डे पर चॉकलेट से उनका मुंह मीठा जरूर कराएं और इस दिन को यादगार बनाएं.