Chandra Grahan 2021: जानें यह चंद्र ग्रहण से किन राशियों  के साथ क्या खेल दिखा सकता है?
चंद्र ग्रहण 2021 (Photo Credits: Twitter)

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार हर ग्रहण (सूर्य या चंद्र) का कुछ ना कुछ पॉजिटिव या निगेटिव असर जातक पर पड़ सकता है, ग्रहण चाहे आंशिक हो या पूर्ण. किसी को लाभ तो किसी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

यहाँ हमारे ज्योतिष शास्त्री पंडित शंभुनाथ त्रिपाठी बतला रहे हैं कि आज 19 नवंबर को शुरू हो रहा चंद्र ग्रहण किस राशि के साथ क्या खेल दिखाने वाला है.

दुनिया के लिए पूर्ण, पर भारत में आंशिक ग्रहण!

इस ग्रहण की खास बात यह है कि हिंदू पंचांग के मुताबिक यह चंद्र ग्रहण कार्तिक पूर्णिमा के दिन पड़ रहा है और यह वृष राशि में होगा. गौरतलब है कि साल का यह आखिरी पूर्ण चंद्रग्रहण है, लेकिन भारतीयों के लिए आंशिक ग्रहण रहेगा.

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण उनकी आय में कुछ लाभकारी परिवर्तन के संकेत दिखा रहा है. लेकिन जरूरत है कि आप जो भी कदम उठाएं, सोच समझ कर ही फैसले लें. अगर आपको कोई बेहतर अवसर मिल रहा है तो चूकें नहीं. इस अवसर से आप अपने जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकते हैं.

वृषभ राशि

यह ग्रहण काल आपके प्रतिकूल हो सकता है. आपको थोड़ी सवधानियाँ बरतने की आवश्यकता है. खान पान मे सजगता बरतें

मिथुन राशि

ग्रहण काल में मिथुन राशि के जातकों को अपना ज्यादा समय आध्यात्म की ओर लगाना श्रेयस्कर होगा, इससे मानसिक शांति मिलेगी. इसके अलावा आप ध्यान करने कर सकते हैं. नौकरी एवं व्यवसाय वालों के लिए माहौल उनके अनुकूल रहेगा. अलबत्ता खान-पान सजगता बरतनी होगी. शांतिपूर्ण और सुखद रहेगा. स्वास्थ्य के मोर्चे पर चीजें अच्छी बनी रहेंगी, लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि आप अनहेल्दी भोजन न करें.

कर्क राशि

19 नवंबर 2021 यानी आज का चंद्र ग्रहण ग्रहण आपकी राशि के 11वें स्थान पर पोजिटिविटी के साथ केंद्रित होगा. आप चाहें तो ग्रहणकाल का कुछ हिस्सा मित्रों के साथ गुजार कर इसे सुखद बना सकते हैं. यह भी पढ़ें : Chandra Grahan 2021: 580 साल बाद लग रहा है इतना लम्बा चंद्र ग्रहण! जानें सूतक काल के बारे में क्या कहते हैं ज्योतिष शास्त्री?

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों का यह ग्रहण काल बहुत शुभ साबित हो सकता है. बशर्ते कोई भी फैसला अपनों को विश्वास में लेकर करें. विशेषकर खर्चों के मामले में सतर्कता बरतें. अन्यथा बेवजह तनावग्रस्त होंगे.

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय दिल की बात सुनने का संकेत दे रहा है. लेकिन दिल की बात को महत्ता देते हुए, आपको दिमाग से भी सोचने की जरूरत है, जैसे ही आप दिल और दिमाग के बीच तालमेल बिठा लेंगे, आपके रास्ते के अवरोध खुद-ब-खुद दूर हो जायेंगे.

तुला राशि

यह ग्रहण आपके लिए सकारात्मक मैसेज का संकेत दे रहा है. वक़्त का तकाजा है कि पेशेवर तरीके से आपको कड़ी मेहनत करनी होगी, इसका सुफल मिल सकता है. इससे आपकी आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा.

वृश्चिक राशि

गौरतलब है कि आप लंबे समय से चली समस्याओं को अपने दम पर सुलझा सकते हैं. लेकिन आने वाले हर समय का पहले आपको अध्ययन करना होगा. स्वास्थ्य के नजरिये से एलर्ट रहते हुए खुद का ख्याल रखें.

धनु राशि

पिछले कुछ हफ़्तों से आप अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं, तो अब ग्रहणकाल में वक़्त आ गया है, जब आप खुद के प्रयास से ही इस समस्या का भी समाधान हो जायेगा.

मकर राशि

यह ग्रहण आपके जीवन में साकारात्मक बदलाव ला सकता है. अगर आपको लग रहा है कि आप रोमांस से दूर हो रहे हैं, तो समय आ गया है कि आप खुद इस कमी को दूर करने में समर्थ हो रहे हैं. बस आपको खुद की जुबान पर नियंत्रण रखना होगा.

कुंभ राशि

ग्रहणकाल आपके लिए शुभ संकेत दिखा रहा है, क्योंकि समय आपके पक्ष में है. आर्थिक समस्याएं दूर होंगी. नौकरी के मोर्चे पर नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिसके लिए आपको प्रशंसा प्राप्त हो सकती है.

मीन राशि

मीन जातक के लिए भी यह ग्रहण शुभ अवसर लेकर आ रहा है. आपको प्रमोशन मिल सकता है. यद्यपि स्वास्थ्य पर, अपना पूरा खयाल रखना होगा.