क्या आप रेग्युलर सेक्स लाइफ से हो चुके हैं बोर? अपनाएं ये सेक्स पोजीशन, नहीं किया होगा ट्राई
अगर आप अपनी रोजाना की सेक्स लाइफ से बोर हो चुके हैं तो आपको कुछ नया ट्राई करने की जरुरत है. इंसान रोजाना एक ही काम बार बार करके थक जाता है. इसलिए हमेशा पुराने और बोरिंग काम को इंट्रेस्टिंग और नए तरीके से करने पर बोरियत नहीं आती है. सेक्स के साथ भी कुछ ऐसा ही है. अपनी सेक्स लाइफ को रोमांचक बनाने के लिए कुछ स्पाइसी तड़का लगाएं.
अगर आप अपनी रोजाना की सेक्स लाइफ से बोर हो चुके हैं तो आपको कुछ नया ट्राई करने की जरुरत है. इंसान रोजाना एक ही काम बार बार करके थक जाता है. इसलिए हमेशा पुराने और बोरिंग काम को इंट्रेस्टिंग और नए तरीके से करने पर बोरियत नहीं आती है. सेक्स के साथ भी कुछ ऐसा ही है. अपनी सेक्स लाइफ को रोमांचक बनाने के लिए कुछ स्पाइसी तड़का लगाएं. ऐसे तो आप कई सेक्स पोजीशन के बारे में जानते हैं लेकिन कुछ खास सेक्स पोजीशन भी हैं जिन्हें अपना कर आप सेक्स का मजा दुगना कर सकते हैं. आज हम आपको जिन-जिन सेक्स पोजीशन के बारे में बताने जा रहे हैं उससे यकीनन सेक्स का मजा दुगना हो जाएगा. हम दावे के साथ कह सकते हैं कि इन सेक्स पोजीशन को आपने कभी ट्राई नहीं किया होगा.
स्टैंडिंग डॉगी पोजीशन: डॉगी स्टाइल सेक्स पोजीशन तो आपने बहुत बार ट्राई किया होगा, लेकिन स्टैंडिंग डॉगी स्टाइल पोजीशन कभी ट्राई नहीं किया होगा. इस पोजीशन में डीप पेनिट्रेशन मिलता है और पूरा कंट्रोल पुरुष के हाथ में होता है. इस सेक्स पोजीशन से ओर्गेज्म तक बहुत ही जल्दी पहुंचा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: जानें क्या होता है ऑर्गेज्म, सेक्स के दौरान चरम सुख पाने से महिलाओं को होते हैं ये कमाल के फायदे
द हुक पोजीशन: द हुक 'एक हॉट सेक्स पोजीशन है, जो कपल्स को वाइल्ड बनाता है. इस सेक्स पोजीशन में पुरुष ऊपर होता है और महिला के दोनों पैर उसके कंधे पर होते हैं. इस सेक्स पोजीशन में डीप पेनिट्रेशन होता हैं.
डर्टी लॉन्ड्री पोजीशन: जैसा कि इस पोजिशन का नाम है इसे वाशिंग मशीन के ऊपर बैठकर ट्राई किया जा सकता है. इस सेक्स पोजीशन में फिमेल पार्टनर वाशिंग मशीन पर अपने दोनों पैर नीचे लटकाकर बैठती है और मेल पार्टनर उसके सामने खड़ा होकर पेनिट्रेट करता है. यह पोजिशन जितनी आसान है उतनी ही कामुक भी, इसमें सेक्स का मजा दुगना हो जाता है.
यह भी पढ़ें: अच्छी सेक्स लाइफ के लिए अपने डायट में शामिल करें ये चीजें
स्पूनिंग पोजीशन: स्पूनिंग सेक्स पोजीशन एक कडलिंग टेक्निक है. अगर आपको सेक्स के के लिए ऊपर आने में या उठने में आलस आ रही है तो आप स्पूनिंग सेक्स पोजीशन को लेटे- लेटे ट्राई कर सकते हैं. स्पूनिंग सेक्स पोजीशन में पुरुष पार्टनर महिला दोनों एक ही ओर मुंह करके लेटे होते हैं और पुरुष पीछे से पेनीट्रेट करता है.
ऊपर दिए गए सभी सेक्स पोजीशन एक बार जरुर ट्राई करें, ये आपकी बोरिंग सेक्स लाइफ को रोमांचक बना देगा.