पांच दिवसीय महोत्सव दीपावली के क्लाइमेक्स के इस दौर में आज हम भाईदूज जैसा पावन पर्व मनाने जा रहे हैं. भाई-बहन के इस अवसर पर बहनें भाई के दीर्घायु एवं सेहतमंद जीवन की कामना के साथ उसके मस्तक पर तिलक लगाकर उसकी पूजा करती हैं. ऐसे में भाई पर भी बहन के प्रति कुछ दायित्व होता है. यूं तो हर भाई आजीवन अपनी प्यारी बहन की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए कृतसंकल्प रहता है, लेकिन तात्कालिक दायित्व के लिए हर भाई बहन को कुछ न कुछ उपहार भी देना चाहता है. लेकिन उसके सामने हमेशा यह दुविधा रहती है कि भाईदूज पर वे बहन को ऐसा क्या गिफ्ट करें कि बहन प्रसन्न हो. अगर आपके मन में भी ऐसी कुछ दुविधाएं हैं तो यहां हम बहन को दिये जानेवाले उपहारों की सूची रख रहे हैं, जो आपके बजट के अनुरूप होने के साथ-साथ बहन चेहरे पर खुशियां भी ला सकता है.
स्मार्ट वाच (Smart Watch)
स्मार्ट मोबाइलों की तरह स्मार्ट घड़ियां भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनने लगी हैं. आज की घड़ियां केवल समय नहीं बतातीं, बल्कि वे आपकी सेहत के नजरिये से चलता-फिरता डॉक्टर साबित हो रही हैं. ऐसी ग्रेट घड़ियों की चाहत हर युवा को होती है. अगर आप अपनी बहन को स्मार्ट वाच देते हैं तो कोई संदेह नहीं कि उसे आपका यह गिफ्ट पसंद नहीं आये. इनकी कीम्त 2 हजार से 60 हजार के रेंज में आसानी से उपलब्ध हो सकती हैं.
जिम उपकरण (Gym Equipment)
इन दिनों चुस्ती-दुरुस्ती के लिए लड़का हो या लड़की हर कोई प्रयत्नशील रहता है. अगर आपकी बहन को भी इस तरह के शौक हैं और उन्हें अपने बजट के अनुरूप छोटा-मोटा जिम उपकरण देते हैं, तो वह आपकी पसंद को दाद दे सकती है. यह उनके लिए सरप्राइज गिफ्ट हो सकता है. बाजार में इसकी कीमत एक हजार रूपये से दस हजार रूपये के बीच हो सकती है. यह भी पढ़ें : Bhai Dooj 2021: दीप-महोत्सव का 5वां दिन भाईदूज! जानें इस पर्व का महत्व, मुहूर्त, पूजा विधि एवं रोचक कथा!
परफ्यूम हैम्पर (Perfume Hamper)
देखा जाये तो परफ्यूम हैम्पर बहुत कॉमन गिफ्ट हो सकता है, लेकिन जहां तक इसकी उपयोगिता का बात है तो आज भी युवाओं के लिए यह सर्वश्रेष्ठ उपहार साबित हो सकता है, विशेषकर तब जब आप चार-पांच किस्म के यूनिक पैक का चुनाव करें. एक बार यह उपहार भी अपनी प्यारी-सी बहन को देकर देखें, वह आपकी सोच को दाद दिये बिना नहीं रहेगी. जहां तक इसकी कीमत की बात है तो यह हैम्पर भी एक हजार रुपये से पांच हजार रुपये के बीच बाजार में उपलब्ध है. वह जब-जब इसका उपयोग करेगी आपको जरूर याद करेगी.
ब्लूटूथ स्पीकर या हेड फोन (Bluetooth speaker/Head Phone)
जहां तक युवा पीढ़ी की बात है तो इन दिनों ज्यादातर लड़कियां एवं लड़के मोबाइल फोन के साथ ब्लूटूथ स्पीकर अथवा हेड फोन का भी खूब इस्तेमाल करते हैं. इसलिए बहन के लिए यह भी एक अनमोल तोहफा साबित हो सकता है. इस बार आप ब्लूटूथ स्पीकर अथवा ब्लूटूथ हेडफोन गिफ्ट करके देखें, निश्चित रूप से आप अपनी बहन के चेहरे पर एक अलग मुस्कुराहट देख सकते हैं. एक ब्लूटूथ स्पीकर अथवा ब्लूटूथ हेडफोन एक हजार रूपये से दो हजार रूपये तक बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं.
आर्टिफीशियल ज्वेलरी (artificial jewelery)
सजना और संवरना हर लड़की को अच्छा लगता है. जहां तक मेकअप की बात है तो हर लड़की की अपनी पसंद होती है, जिसे एक भाई के लिए परख पाना आसान नहीं होता. लेकिन ज्वेलरी की परख भाई आसानी से कर सकता है. इन दिनों आर्टिफीशियल अथवा 1 ग्राम सोना वाली ज्वेलरी आम लड़कियों की पसंद मानी जाती है. इसमें अंगूठी से लेकर चेन जैसी चीजें आसानी से परचेज की जा सकती हैं, जो आपकी बहन को निश्चित रूप से पसंद आयेगी. इसकी कीमत दो हजार से लेकर पांच हजार तक की हो सकती है.