Bank Holidays in April 2024: अप्रैल में इतने दिन बैंक बंद रहेंगे! लॉन्ग वीकेंड देखकर कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं!

अप्रैल माह में अमूमन देश की सभी बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो जाती हैं. नये सेशन की शुरुआत से पूर्व अधिकांश परिवार हिल स्टेशनों अथवा सफारी आदि जगहों पर घूमने की योजनाएं बनाना शुरू कर देते हैं, ताकि आपका बच्चा पूरी ऊर्जा के साथ स्कूल-कॉलेज के नये सेशन में शामिल हो सके.

April 2024 (file photo)

अप्रैल माह में अमूमन देश की सभी बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो जाती हैं. नये सेशन की शुरुआत से पूर्व अधिकांश परिवार हिल स्टेशनों अथवा सफारी आदि जगहों पर घूमने की योजनाएं बनाना शुरू कर देते हैं, ताकि आपका बच्चा पूरी ऊर्जा के साथ स्कूल-कॉलेज के नये सेशन में शामिल हो सके. बच्चों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के साथ अगर आपको यह पता चल जाए कि बैंक और आपके ऑफिस में किस सप्ताह लंबी वीकेंड छुट्टियां मिल रही हैं, तो आपको अपनी योजना बनाने में अवश्य सुविधा होगी. यहां अप्रैल 2024 में रिजर्व बैंक द्वारा घोषित बैंक अवकाशों की सिलसिलेवार सूची दे रहे हैं, जिसमें सभी रविवार एवं माह के दूसरे एवं चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. इस तरह अप्रैल 2024 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे, उम्मीद है कि बैंक अवकाश की यह सूची आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी.

अप्रैल माह से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होगी. इस वजह से 1 अप्रैल को देश भर के बैंक बंद रहेंगे.

अप्रैल 2024 में बैंक अवकाश की सूची

तारीख बैंक अवकाश

01 अप्रैल 2024, सोमवार उड़ीसा दिवस

05 अप्रैल 2024, शुक्रवार जमात-उल-विदा एवं जगजीवन राम जयंती (आंध्र प्रदेश, हैदराबाद एवं तेलंगाना)

07 अप्रैल 2024, रविवार साप्ताहिक अवकाश

09 अप्रैल 2024, मंगलवार चैत्र नवरात्र प्रारंभ, गुड़ी पड़वा, तेलुगू नववर्ष एवं उगादि (देश के अधिकांश राज्यों में)

10 अप्रैल 2024, बुधवार ईद-उल-फितर (राजपत्रित अवकाश)

11 अप्रैल 2024, गुरुवार सरहुल (झारखंड )

13 अप्रैल 2024, शनिवार साप्ताहिक अवकाश (माह का दूसरा शनिवार)

14 अप्रैल 2024, रविवार साप्ताहिक अवकाश

15 अप्रैल 2024, सोमवार हिमाचल प्रदेश दिवस एवं बंगाली नववर्ष (हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा एवं प. बंगाल)

17 अप्रैल 2024, मंगलवार श्रीराम नवमी (देश के अधिकांश राज्यों में)

20 अप्रैल 2024, शनिवार गरिया पूजा (अगरतला में)

21 अप्रैल 2024, रविवार साप्ताहिक अवकाश

27 अप्रैल 2024, शनिवार साप्ताहिक अवकाश (माह का चौथा शनिवार)

28 अप्रैल 2024, रविवार साप्ताहिक अवकाश

इस वर्ष अप्रैल 2024 माह में कुल 14 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा, लेकिन बैंकों की ऑनलाइन सेवा का लाभ घर बैठे उठाया जा सकता है. इसके साथ ही एटीएम से कैश भी निकाला जा सकता है.

Share Now

\