GST Collection in April 2024: मोदी सरकार के खजाने में पैसों की बारिश! जीएसटी ने रचा इतिहास, पहली बार कलेक्शन 2 लाख करोड़ के पार
(Photo : X)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. अप्रैल 2024 के लिए GST कलेक्शन के आंकड़े जारी किए गए हैं और यह रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया है. नए वित्तीय वर्ष में GST कलेक्शन के मामले में देश ने इतिहास रच दिया है. GST लागू होने के बाद पहली बार कलेक्शन 2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुँचा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल महीने में GST कलेक्शन अब तक का सबसे ज़्यादा 2.10 लाख करोड़ रुपये रहा है.

पहली बार 2 लाख करोड़ का आंकड़ा पार

पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाले GST कलेक्शन ने अप्रैल महीने में सालाना आधार पर सकल राजस्व में 12.4 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि भी दर्ज की. इसके अलावा, शुद्ध राजस्व (रिफंड के बाद) 1.92 लाख करोड़ रुपये रहा है और इसमें साल-दर-साल 17.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अप्रैल 2024 के लिए कुल GST संग्रह में केंद्रीय GST (CGST) 43,846 करोड़ रुपये, राज्य GST (SGST) 53,538 करोड़ रुपये, IGST 99,623 करोड़ रुपये और उपकर 13,260 करोड़ रुपये शामिल हैं.

इससे पहले अप्रैल 2023 में बना था रिकॉर्ड

अप्रैल में रिकॉर्ड GST संग्रह से पहले, मार्च में भी सरकारी खजाना GST से भरा था. मार्च 2024 में मासिक आधार पर 1.78 लाख करोड़ रुपये का GST संग्रह किया गया था. अब तक के सबसे बड़े GST संग्रह की बात करें तो यह भी पिछले साल अप्रैल 2023 में दर्ज किया गया था, जब GST से 1.87 लाख करोड़ रुपये सरकारी खजाने में पहुँचे थे.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कुल सकल GST संग्रह 20.18 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 से 0.18 लाख करोड़ रुपये अधिक है, जब GST संग्रह 20 लाख करोड़ रुपये था.

देश में साल 2017 में लागू हुआ था GST

गौरतलब है कि GST 01 जुलाई 2017 को लागू किया गया था. इसे आजादी के बाद से देश में सबसे बड़ा कर सुधार माना जा रहा है. इसने अप्रत्यक्ष कर की कई जटिलताओं को दूर किया.