Bank holiday of September 2024: सितंबर 2024 में बैंकों में होंगी इतनी छुट्टियां! मिलेंगे लॉन्ग वीकेंड भी! अपना शेड्यूल बना लें! देखें पूरी सूची!
सितंबर 2024 का महीना शीघ्र ही शुरू हो रहा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी बैंक अवकाशों की सूची के अनुसार इस सितंबर माह में तमाम पर्वों के कारण लगभग आधा माह बैंक बंद रहेंगे. बता दें कि इस माह लॉन्ग वीकेंड भी मिल रहा है.
सितंबर 2024 का महीना शीघ्र ही शुरू हो रहा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी बैंक अवकाशों की सूची के अनुसार इस सितंबर माह में तमाम पर्वों के कारण लगभग आधा माह बैंक बंद रहेंगे. बता दें कि इस माह लॉन्ग वीकेंड भी मिल रहा है. बैंकों से जुड़े कार्य हों अथवा कहीं घूमने फिरने की अभिलाषा, अपनी योजना को नीचे प्रकाशित बैंक अवकाश की विस्तृत सूची के अनुसार फलीभूत कर सकते हैं. दरअसल, 1 सितंबर 2024 को रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे. बता दें कि इस माह पांच रविवार मिलेंगे. इसके अलावा इस माह विभिन्न राज्यों में प्रमुख पर्व भी पड़ रहे हैं, जिनके कारण अमुक राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इस माह के प्रमुख पर्वों में गणेश चतुर्थी, ओणम, बारावफात एवं पितृपक्ष (शुरुआत) शामिल हैं. यह भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi 2024 Sanskrit Wishes: गणेश चतुर्थी की इन शानदार संस्कृत Quotes, WhatsApp Messages, GIF Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
सितंबर 2024: बैंक अवकाश की विस्तृत सूची
तिथि पर्व राज्यवार
01 सितंबर 2024 (रविवार): संपूर्ण भारत में साप्ताहिक अवकाश
04 सितंबर 2024 (बुधवार) श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव गुवाहाटी
07 सितंबर 2024 (शनिवार) गणेशोत्सव महाराष्ट्र, पणजी, दक्षिण भारत
08 सितंबर 2024 (रविवार): संपूर्ण भारत में साप्ताहिक अवकाश
14 सितंबर 2024 (शनिवार): दूसरे शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे
15 सितंबर 2024 (रविवार): संपूर्ण भारत में साप्ताहिक अवकाश
16 सितंबर 2024 (सोमवार): मिलाद-उन-नबी (बारावफात) भारत के अधिकांश राज्यों में
17 सितंबर 2024 (मंगलवार): इन्द्रजात्रा गंगटोक एवं रायपुर
18 सितंबर 2024 (बुधवार): पंग-लाहब सोल गंगटोक
20 सितंबर 2024 (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद गंगटोक/जम्मू एवं श्रीनगर
21 सितंबर 2024 (शनिवार): श्री नारायण गुरु समाधि दिवस कोच्चि और तिरुवनंतपुरम्
22 सितंबर 2024 (रविवार): संपूर्ण भारत में साप्ताहिक अवकाश
23 सितंबर 2024 (सोमवार): महाराजा हरिसिंह जयंती जम्मू-श्रीनगर
28 सितंबर 2024 (शनिवार): चौथे शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे
29 सितंबर 2024 (रविवार): संपूर्ण भारत में साप्ताहिक अवकाश