Astro Money Tips: शुक्रवार को लक्ष्मी जी की पूजा के साथ करें कुछ खास उपाय! लक्ष्मी की कृपा से धन की होगी वर्षा!

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित माना गया है. देवी के आठ स्वरूप में से एक है धनलक्ष्मी अवतार, जिनकी पूजा-अर्चना धन एवं समृद्धि के लिए की जाती है. देवी के इस स्वरूप को वैभव लक्ष्मी के नाम से जाना जाता है.

Money (img: Pixabay)

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित माना गया है. देवी के आठ स्वरूप में से एक है धनलक्ष्मी अवतार, जिनकी पूजा-अर्चना धन एवं समृद्धि के लिए की जाती है. देवी के इस स्वरूप को वैभव लक्ष्मी के नाम से जाना जाता है. शास्त्रों के अनुसार विशेष रूप से शुक्रवार को देवी लक्ष्मी की इस स्वरूप में पूजा करने से आपके घर और जीवन में सकारात्मक और खुशहाल माहौल रहता है. ज्योतिषियों का मानना है कि शुक्रवार को लक्ष्मी जी का व्रत एवं पूजा करने एवं कुछ उपाय करने से जातक की धन संबंधी सारी समस्याएं दूर होती हैं, और घर में सुख-शांति के साथ वैभव की प्राप्त होती है. आइये जानें क्या हैं ये उपाय...

देवी को सीप चढ़ाएं

विष्णु पुराण के अनुसार देवी लक्ष्मी समुद्र-मंथन का हिस्सा थीं. मान्यता है कि देवी लक्ष्मी समुद्र की गहराई में सीप में वास करती थी, इसलिए देवी लक्ष्मी की पूजा करते समय शंख, सीप आदि चढ़ाने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. पूजा के पश्चात सीपियों को घर की तिजोरी में रुपये-पैसे के साथ रखें. आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं होगी. यह भी पढ़ें : Rare Disease Day 2024: कब और क्यों मनाया जाता है दुर्लभ रोग दिवस? क्या है इसका इतिहास एवं महत्व?

शुक्रवार को ब्राह्मण को ये वस्तु दान करें

अगर आप घर अथवा कार्यालय खरीदने के लिए भारी मात्रा में धन अर्जित करना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी की पूजा करते समय एक मिट्टी के कलश में चावल भरकर उसमें एक रुपये का सिक्का डालें. इसमें खड़ी हल्दी की एक गांठ डालकर ऊपर से नारियल रखें. पूजा के पश्चात कलश में से सिक्का निकालकर अपनी तिजोरी में रखें, चावल के साथ नारियल किसी ब्राह्मण को दान कर दें. कुछ समय में आपकी आय में बढ़ोत्तरी दिखने लगेगी.

गाय को हरा चारा खिलाएं

सनातन धर्म के अनुसार गाय को प्रतिदिन रोटी खिलाने से सौ यज्ञों से मिलने वाले पुण्य प्राप्त होता है. शुक्रवार की सुबह देवी लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने के पश्चात बिना कुछ खाये गाय को हरा चारा खिलाने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं, और हर वांछित मनोकामनाएं पूरी होने का वरदान देते हैं.

कुबेर यंत्र उपाय

पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान कुबेर धन की देवी के लेखाकार बताये जाते हैं. शुक्रवार को लक्ष्मी जी के साथ भगवान कुबेर की अथवा कुबेर-यंत्र की पूजा करने से देवी लक्ष्मी और कुबेर दोनों प्रसन्न होते हैं. ऐसा करने से आपकी आय में आ रही रुकावटें दूर होती हैं.

कमल बीज की माला का जाप

लक्ष्मी जी को कमल का फूल बहुत प्रिय है. इसलिए लक्ष्मी जी की पूजा में कमल का फूल अवश्य चढ़ाया जाता है. शुक्रवार को लक्ष्मी जी की पूजा के दरम्यान कमल के बीज से बनी माला का निम्न मंत्र के साथ 108 जाप करने से जातक को धन संबंधी किसी भी तरह समस्याएं नहीं आती. अगर नौकरी अथवा व्यवसाय में किसी तरह की भी आ रही दिक्कतें दूर होती हैं.

ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:

Share Now

\