Meaning of Dreams: सपने में भगवान शिव या गाय देखने का क्या है मतलब, जानें कौन-सा ख्वाब किस ओर इशारा करते हैं!
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सपनो के संकेत : हम जब गहरी नींद में होते हैं तो अकसर कोई न कोई सपने देखते हैं. हर सपने का अलग स्वरूप होता है, कुछ लोग सपनों से प्रभावित होते हैं, तो कुछ मानते हैं कि सपना सपना होता है, इसका यर्थाथ से कोई ताल्लुक नहीं होता. लेकिन इस संदर्भ में स्वप्न शास्त्र की अलग व्याख्या है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का विशेष अर्थ होता है, हर सपने में भविष्य का संकेत छिपा होता है, उसका सटीक आकलन कर उसे समझने की जरूरत होती है. यहां कुछ ऐसे ही सपनों का जिक्र करेंगे, जिसे शुभ माना जाता है, इसके विपरीत कुछ सपने संभावित खतरों का प्रतीक स्वरूप होते हैं.

* गाय का सपना आना

सनातन धर्म में गाय को माँ का दर्जा दिया गया है. मान्यता है कि एक भारतीय गाय में 33 करोड़ देवी देवता वास करते हैं. सपने में अगर गाय दिखे तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपको शीघ्र ही कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है, आपका लंबित कार्य शीघ्र पूरा होने वाला है.

* गाय को दूहे जाते देखना 

सपने में गाय का दूध निकालते हुए देखा जाना भी शुभता का प्रतीक हो सकता है. इस संदर्भ में स्वप्न शास्त्र कहता है कि इसका आशय आपके जीवन में जल्दी ही शुभ समृद्धि का आगमन होने वाला है.

* स्वयं को आकाश में पक्षियों के बीच उड़ते हुए सपने देखने का आशय किसी बड़ी मुसीबत से शीघ्र मुक्ति की ओर संकेत हो सकता है.

* सपने में खुद को हरे-भरे जंगलों में विचरते देखने का अनुभव जितना सुखद होता है, उसका आशय और भी सुखद होता है. कहने का आशय इस तरह का सपना भाग्योदय अथवा कोई बड़ा धन प्राप्ति का संकेत देता है. यह भी पढ़ें : Dreams and its Meaning: 5 सामान्य सपने और उनके अर्थ, जानें इन सपनों का व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है कैसा प्रभाव

* स्त्री से मैथुन करना या करवाने के सपने बहुत एक्साइटेड होते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने इस बात के प्रतीक हो सकते हैं कि आपको धन लाभ की संभावना है.

* स्वप्न में युद्ध के दरम्यान खुद के शहादत होने के सपने पसीने छुड़ाता है, मगर स्वप्न शास्त्र का मानना है कि आपको शीघ्र ही कोई बड़ी जीत हासिल होनेवाली है.

* किसी देवी अथवा देवता की पूजा करते हुए सपने दिखाई दे तो समझ लीजिये कि आप किसी बड़ी समस्या से शीघ्र मुक्ति पाने वाले हैं.

* सपने में शेर शेरनी एक साथ विचरते हुए दिखें तो समझ लीजिये कि आपके दाम्पत्य जीवन में कुछ बड़ी चीज हासिल होनेवाली है.

* बकरे या मुर्गी कटते हुए दिखे तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार किसी आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है.

* सपने में भगवान शिव और पार्वती की अर्धनारीश्वर वाली प्रतिमा या फोटो दिखे तो समझ लीजिये कि आपको शीघ्र ही कुछ नए अवसर मिलने वाले हैं, जो आपकी जिंदगी को बदल सकता है.

* यदि सपने में शिवलिंग के दर्शन हों, तो यह भी शुभता का संकेत हो सकते हैं, और मान लीजिये कि आपने शंकर भगवान की कोई मन्नत पूरी नहीं की है. आप उचित समय पर शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध अवश्य चढा दें, इससे शिवजी प्रसन्न हो जायेंगे.