वो 7 कड़वे राज जो महिलाएं अपने पति को कभी नहीं बताती हैं

शादी के बाद औरतों की जिंदगी नया मोड़ ले लेती है. मां-बाप का घर छोड़कर पति के घर जाना पड़ता है. एक ही छत के नीचे अपने पति के साथ रहती हैं और अपना सुख दुःख सांझा करती हैं. छोटी से छोटी बात वो अपने पति से शेयर करती हैं...

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

शादी के बाद औरतों की जिंदगी नया मोड़ ले लेती है. मां-बाप का घर छोड़कर पति के घर जाना पड़ता है. एक ही छत के नीचे अपने पति के साथ रहती हैं और अपना सुख दुःख सांझा करती हैं. छोटी से छोटी बात वो अपने पति से शेयर करती हैं. चाहे कुछ खरीदना हो या फिर उनका दिन कैसा रहा, उसकी पसंद नापसंद या अपनी अजीब और गन्दी आदतें. रोजाना पति के साथ भद्दे मजाक करती हैं. लेकिन महिलाओं के अंदर कुछ ऐसी बातें होती है जिन्हें वो अपने पति के साथ कभी भी शेयर नहीं करना चाहती हैं. उन्हें डर लगता है कि कहीं उनका पास्ट उनकी वैवाहिक जिंदगी को बर्बाद न करे दें.

लोग ऐसा कहते हैं के औरतों के पेट में कोई बात नहीं पचती लेकिन यह पूरा सच नहीं है. जब बात उनकी पारिवारिक और वैवाहिक जिंदगी की आती है तो वो बड़े से बड़ा राज अपने अंदर दबा के रख लेती हैं. कुछ ऐसे विषय होते हैं, जिन्हें महिलाएं अपने जीवन साथी के साथ शेयर करने में सहज नहीं हो पाती हैं या फिर ये भी कह सकते है कि वो अपनी वैवाहिक जिंदगी में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हैं. हमने सात विवाहित महिलाओं से उन चीजों के बारे में पूछा, जिनका वे अपने पति से कभी खुलासा नहीं करतीं हैं आइए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: रिलेशनशिप में जब होने लगे ये 5 बातें तो समझ लीजिए कि आप हो रहे हैं भावनात्मक शोषण के शिकार

पास्ट रिलेशनशिप: 'मेरे पति ने मुझसे कई बार पूछा है कि उनसे मिलने से पहले मेरे कितने रोमांटिक रिश्ते थे और मैं हमेशा इस टॉपिक पर चर्चा करने से बचने की कोशिश करती थी. क्योंकि तीन साल से भी ज्यादा समय तक उसके साथ रहने के बाद भी मुझे पूरा यकीन है कि अगर मैं अपने अतीत के बारे में उन्हें बताउंगी तो वो ज्यादा सोचने लगेंगे और मुझे लेकर इनसेक्योर हो जाएंगे. क्या फर्क पड़ता है? मैं एक समर्पित और प्यार करने वाली पत्नी हूं और मेरा अतीत अब मेरे वर्तमान को प्रभावित नहीं करता है'.

कभी-कभी एक्स बॉयफ्रेंड की याद आती है: बातचीत के दौरान महिलाओं ने बताया कि वो अपने पति से बहुत प्यार करती हैं और उनका सम्मान भी करती हैं. लेकिन कई बार उन्हें अपने एक्स बॉयफ्रेंड की याद आ जाती है और वो अपने पति की तुलना उससे करती हैं. जबकि वो इस बात को अच्छी तरह से जानती हैं कि ये उनकी शादी के लिए सही नहीं है और कोई भी इंसान इस दुनिया में परफेक्ट नहीं है.

सास-ससुर से प्यार करने का दिखावा करती हूं: महिलाओं ने बताया कि अपनी शादी के पहले दिन से ही अपने ससुराल वालों के साथ परेशानियां झेल रही हैं. हम एक ही घर में रहते हैं और दिखावा करते हैं कि उनके साथ रहकर हम खुश हैं. जबकि सच कुछ और ही है. हमने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि उसके ससुराल वाले कभी उसे बेटी की तरह नहीं मानेंगे और न ही वो अपने सास ससुर की वैसी सेवा कर पाएगी जैसे वो अपने मां बाप की करती है.

करियर बर्बाद करने का पछतावा: महिलाओं को इस बात का पछतावा है कि उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश और घर की देखभाल करने के लिए अपना करियर दाव पर लगा दिया. महिलाओं का कहना है कि उनके पति लगभग हर दिन ऑफिस से देर से घर लौटते हैं और वो उनसे किसी भी घर के काम में मदद की उम्मीद नहीं करती, लेकिन उन्हें थोड़ी सराहना की उम्मीद है. दिन भर घर में काम करो लेकिन उनके काम के लिए एक बार भी सराहना नहीं मिलती है.

पति हमेशा मां की साइड लेता है: ज्यादातर महिलाओं के उनकी सास के साथ अच्छे संबंध नहीं होते हैं और अक्सर दोनों में बहस हो जाती है. इस पर सभी महिलाओं का कहना है कि उनके पति हमेशा अपनी मां की साइड लेते हैं, भले ही उनकी मां गलत क्यों न हो. जिसकी वजह से महिलाएं छुपकर रोती हैं और अपने आपको परिवार में अजनबी महसूस करती हैं.

परिवार और दोस्तों से संबंधित गपशप: ज्यादातर महिलाएं अपने बेस्ट फ्रेंड और रिश्तेदारों की पर्सनल लाइफ के बारे में अपने पति को नहीं बताती हैं. क्योंकि वो नहीं चाहती कि उनका पति और ससुराल वाले उनके बेस्टफ्रेंड और रिश्तेदारों को लेकर उसे जज करे.

ज्यादातर महिलाएं ये बात अपने अंदर छुपाकर रखती हैं कि उनके पति फोरप्ले करने के लिए कम से कम समय देते हैं और उन्हें लगता है कि वो एक दूसरे से सेक्शुअल अनुकूलता नहीं रखते हैं. महिलाएं अपने पति को ये बताना चाहती हैं कि सेक्स सिर्फ उनके आनंद के लिए नहीं है. लेकिन कभी बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाती हैं.

Share Now

\