ये 5 बातें पुरुषों को बनाती हैं धोखेबाज, आप भी जानिए और समय रहते अपने रिश्ते को बचाइए

प्यार भरे रिश्ते में कई बार छोटी-छोटी बातों को लेकर कड़वाहट आने लगती है. खासकर इन 5 वजहों से पुरुष रिलेशनशिप में धोखा करने पर मजबूर हो जाते हैं और पार्टनर के लिए धोखेबाज बन जाते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

प्यार या वैवाहिक रिश्ते (Relationship) की इमारत मजबूत तभी हो सकती है, जब उसकी बुनियाद भरोसे (Trust) पर टिकी होती है. इसमें धोखे (Cheating) की जरा सी भी गुंजाइश रिश्ते को खोखला कर सकती है. चाहे महिला हो या पुरुष, रिलेशनशिप में धोखा कोई भी दे सकता है. कुछ समय पहले हुए एक सर्वे में यह बात सामने आई थी कि करीब 60 फीसदी पुरुष किसी न किसी वजह से धोखेबाज बन जाते हैं और अपनी महिला पार्टनर को धोखा देते हैं. दरअसल, आपसी विश्वास और समझ की कमी कभी-कभी नाजुक रिश्ते की डोर को बहुत कमजोर बना देती है.

चलिए जानते हैं आखिर वो कौन सी 5 वजहें हैं जिनके कारण न चाहते हुए भी पुरुष धोखेबाज बन जाते हैं और अपनी महिला पार्टनर से धोखा (Cheating in Relationship) करते हैं.

1- भावनात्मक तौर पर संतुष्ट न होना

अगर पुरुषों को रिलेशनशिप में अपनी महिला पार्टनर के साथ भावनात्मक तौर पर संतुष्टी नहीं मिलती है तो इससे उनके रिश्ते पर नकारात्मक असर देखने को मिलता है. पुरुषों की भावनात्मक असंतुष्टि पुरुषों के लिए अलगाव और धोखा देने की बड़ी वजह बन जाती है. हालांकि यह नियम महिला और पुरुष दोनों के लिए समान रूप से लागू होता है. यह भी पढ़ें: रिलेशनशिप में जब होने लगे ये 5 बातें तो समझ लीजिए कि आप हो रहे हैं भावनात्मक शोषण के शिकार

2- एक-दूसरे की आदतें पसंद न आना

कई बार महिला और पुरुषों की आदतें एक-दूसरे को पसंद नहीं आती हैं और आदतों में सामंजस्य की कमी रिश्ते में धोखेबाजी का कारण बन जाती हैं. ऐसी स्थिति में कई बार पुरुष किसी और महिला से अपनी भावनाओं को साझा करने लगते हैं और दूसरी महिला की तरफ उनका झुकाव बढ़ने लगता है, इसलिए अपने रिश्ते में सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश करें.

3- महिला सहकर्मी के प्रति आकर्षण

भले ही रिलेशनशिप में महिला और पुरुष के बीच प्यार का मजबूत रिश्ता हो, लेकिन कई बार ऑफिस में साथ काम करने वाली महिला सहकर्मी के प्रति पुरुषों का अकर्षण बढ़ने लगता है. दरअसल, ऑफिस में ज्यादा समय एक साथ बिताने के कारण इस तरह की बातें हो जाती हैं और यह वजह भी पुरुषों को धोखेबाज बनाने पर मजबूर कर देती है.

4- रिश्ते में रोमांस की कमी आ जाना

वैवाहिक रिश्ते में जैसे-जैसे समय बीतता है उसमें रोमांस और ताजगी की कमी आने लगती है. कई बार पति-पत्नी के बीच तालमेल की कमी आ जाती है और रोमांस गायब होने लगता है. रिश्ते में इस तरह की स्थिति आ जाने पर पुरुष बाहर प्यार की तलाश करने लगते हैं. अगर आपके रिश्ते में रोमांस की कमी है तो मुमकिन है कि आपका पार्टनर आगे चलकर आपको धोखा देने पर मजबूर हो जाए.

5- सेक्स लाइफ से जुड़ी परेशानी

अगर किसी वजह से पति-पत्नी की सेक्स लाइफ बोरिंग या नीरस हो गई है तो इसका बुरा प्रभाव उनके रिश्ते पर पड़ सकता है. दरअसल, सेक्स लाइफ से जुड़ी किसी भी तरह की दिक्कत का पुरुषों के मन पर गहरा असर पड़ता है, जिसके कारण वो दूसरी महिला के बारे में सोचने लगते हैं और रिश्ते में धोखे की नौबत आ जाती है. यह भी पढ़ें: महिलाओं को पसंद नहीं पुरुषों की ये आदतें, रिलेशनशिप में आ सकती है ब्रेकअप की नौबत 

गौरतलब है कि कई बार पुरुष कुछ अलग और नया ककरने की कोशिश में भी अपने साथी से अलगाव महसूस करने लगते हैं और उन्हें धोखा देने लगते हैं. अगर आपके रिश्ते में कुछ इस तरह की बात घर करने लगे तो समय रहते पार्टनर के साथ बैठकर बात करें और इस समस्या का समझदारी के साथ समाधान करें, ताकि आपके रिश्ते में किसी तरह की कोई कड़वाहट न आए.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.

Share Now

\