चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाता है बियर, जानें इसके 5 ब्यूटी बेनेफिट्स
पहले लोग अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए दूध का इस्तेमाल करते थे, लेकिन इस आधुनिक दौर में ज्यादातर लोग ग्लोइंग स्किन पाने के लिए बियर का इस्तेमाल करने लगे हैं.
अत्यधिक मात्रा में शराब पीना सेहत के लिए नुकसानदेह होता है, लेकिन संतुलित मात्रा में इसका सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद भी होता है. खासकर जौ, गेंहू, मक्का और चावले से बने बियर को अधिकांश लोग पीना पसंद करते हैं और इसके फायदे भी जानते हैं. बशर्ते इसे संतुलित मात्रा में ही लिया जाए, क्योंकि ज्यादा बियर पीने से मोटापा बढ़ता है और लीवर खराब हो सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बियर के कई ब्यूटी बेनेफिट्स हैं. जी हां, बियर के इस्तेमाल से आपके चेहरे की खूबसूरती में पहले से ज्यादा निखार आ सकता है.
पहले लोग अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए दूध का इस्तेमाल करते थे, लेकिन इस आधुनिक दौर में ज्यादातर लोग ग्लोइंग स्किन पाने के लिए बियर का इस्तेमाल करने लगे हैं. चलिए जानते हैं बियर के पांच ब्यूटी बेनेफिट्स.
1- त्वचा की चमक बढ़ाए
बियर को त्वचा पर लगाने से त्वचा के रोम छिद्रों में मौजूद सारी गंदगी बाहर निकलती है, जिससे स्किन आम दिनों के मुकाबले ज्यादा सॉफ्ट होती है और चहरे की चमक बढ़ती है.
यह भी पढ़ें: आकर्षक फिगर पाने के लिए रोजाना करें ये 5 काम
2- मुहांसो से छुटकारा दिलाए
आप अपने चेहरे के कील-मुहांसों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो बियर से फेसवॉश करना शुरू कर दीजिए. दरअसल, बियर में एंटी-बैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं, जो चेहरे के कील-मुहांसों को कम करने में मदद करते हैं.
3- डार्क स्पॉट्स घटाए
बियर में नींबू का रस मिलाकर उससे चेहरा धोने पर स्किन के रोम-छिद्रों में मौजूद गंदगी दूर होती है और इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स में कमी आने लगती है.
4- डेड स्किन सेल्स हटाए
बियर एक बेहतरीन स्किन क्लेंजर है, इसलिए नियमित तौर पर इससे चेहरा धोने से स्किन पर मौजूद डेड स्किन सेल्स गायब होने लगते हैं. बियर में मौजूद विटामिन बी और पैन्टोथेनिक एसिड के चलते चेहरे का लचीलापन भी बढ़ता है.
5- त्वचा को जवां बनाए
एंटी-ऑक्सीडेंट गुणो से भरपूर बियर त्वचा पर दिखने वाली झुर्रियों को दूर करके त्वचा को लंबे समय तक जवां बनाए रखने में मदद करता है. इसके अलावा यह त्वचा के पीएच लेवल को भी संतुलित करता है.