Valentine Day 2020: वैलेनटाइन वीक में जानें किस राशि में प्यार के कौन-कौन से रंग घुलेंगे!
कर्क राशि वालों के लिए, इस वीक अपने सुखद प्रेम सम्बंधों से आप संतोष महसूस करेंगे. यद्यपि सौ प्रतिशत सब आपके अनुकूल ही हो ऐसा भी नहीं. अलबत्ता आप इसे काफी हद तक अपने अनुरूप ढालने की क्षमता रखते हैं. कोई महिला मित्र या रिलेटिव आपकी प्यार में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद कर सकती है.
Valentines Day 2020: ऋतुराज बसंत के आगमन के साथ ही संपूर्ण प्रकृति में बिखरी रंगीनियां केवल फिजाओं में ही रंग नहीं धोलतीं, बल्कि युवा मन को भी प्यार के रंगों से सराबोर कर देती हैं. वैलेनटाइन वीक में तो इनके रंग और भी चटखवाले हो जाते हैं. लेकिन सबके ग्रह-नक्षत्र समान नहीं होते. ऐसे में राशिफलों से यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि किस राशि के खाते में कितना चटख या हलके रंगों की बौछार होने वाली है.
तो आइये हमारे सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आपसे आपकी राशि में बिखरे प्यार के रंगों से परिचय करवा रहे हैं.
1- मेष: परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनाना होगा
आपको अपने रिलेशनशिप में संयम के साथ प्रतिकूल परिस्थितियों में अपने अनुकूल समाधान निकालना होगा. अकसर आप जितना सोचते हैं उतना आपको मिलता नहीं. लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं. सप्ताह के बीतते-बीतते सब कुछ आपके अनुरूप होता जायेगा. अपने जीवन में सुख एवं संतोष के रंग आप जल्दी महसूस करेंगे. घर के सीनियर्स का सहयोग और स्नेह आपके साथ होगा.
2- वृषभ: धैर्य रखें तो सुख के साथ सुकून भी मिलेगा
आपका यह सप्ताह सुखद होगा. आपको अपने साथी के लंबी रायडिंग पर जाने का अवसर प्राप्त होगा. एक दूसरे के लिए शॉपिंग करने का अवसर मिलेगा. अपने प्यार को पाने के लिए आपको एक दूसरे का ध्यान रखना होगा. धैर्य का साथ न छोड़ें, सफलता भी मिलेगी और सुकून भी प्राप्त होगा. इस दिशा में आपकी कोई महिला मित्र का भी सहयोग और समर्थन प्राप्त हो सकता है.
3- मिथुन: प्यार जताते हुए संवेदना कम गंभीरता ज्यादा बरतें
यह पूरा सप्ताह शानदार गुजरेगा. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. प्यार भरी बातें करने के कई अवसर मिलेंगे, जो आपके रिश्ते को रंगीन बनाएंगे. लेकिन ध्यान रहे जो भी बोलें सोच समझ कर बोलें, जिसमें संवेदना कम गंभीरता ज्यादा हो. यहां गंभीरता से आशय विश्वास से है. अपने प्यारे से मित्र के साथ शॉपिंग आदि के लिए निकलेंगे. आपकी लव लाइफ मजबूत रहेगी.
4 - कर्क: किसी महिला का सहयोग प्राप्त हो सकता है.
बातचीत करके अपने रिश्तों को मजबूत बनाएंगे तो आप भी सुखी रहेंगे और आपका पार्टनर भी. इस वीक अपने सुखद प्रेम सम्बंधों से आप संतोष महसूस करेंगे. यद्यपि सौ प्रतिशत सब आपके अनुकूल ही हो ऐसा भी नहीं. अलबत्ता आप इसे काफी हद तक अपने अनुरूप ढालने की क्षमता रखते हैं. कोई महिला मित्र या रिलेटिव आपकी प्यार में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद कर सकती है. धैर्य का साथ नहीं छोड़ें, जीवन में सुख-शांति महसूस करेंगे.
5- सिंहः आपके प्यार की तलाश पूरी हो सकती है
आपको अपना प्यार पाने की कोशिश में सफलता मिलेगी, कोशिश जारी रखें. सब शुभ होगा. बहुत जल्दी आपके जीवन में सुकून एवं रोमांटिक समय आने वाला है. समय अत्यंत अनुकूल है. विवाह के भी योग बन रहे हैं.
6- कन्याः टकराव का रास्ता न अपनाएं सप्ताह अच्छा बीतेगा
सप्ताह का प्रथमार्ध आपके अनुरूप होगा. प्रेम संबंध रोमांटिक रहेंगे एवं समय सुखद बीतेगा. मगर सप्ताहांत में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जिससे आप परेशान हो सकते हैं. टकराव से बचने की कोशिश करेंगे तो समस्या का निदान अपने आप हो जायेगा. मन में किसी तरह का इगो न रखें.
7- तुला- स्थान परिवर्तन लाभकारी परिणाम दे सकता है
आपकी लव लाइफ धारा प्रवाह दिख रही है. अपनी शानदार शख्सियत का प्रभाव अपने साथी पर छोड़ने में सफल रहेंगे. स्थान परिवर्तन आपके लिए लाभकारी परिणाम दे सकती है. कोई बड़ी वस्तु मसलन प्रापर्टी आदि की खरीदारी की भी संभावनाएं हैं. आपका पूरा सप्ताह रोमांटिक रहेगा और जीवन सुखमय बीतेगा.
8- वृश्चिक- अंतरात्मा की आवाज पर ही कोई फैसला लें
इस सप्ताह आपकी लव लाइफ लव से भरी-पूरी रहेगी. अपने जीवन साथी के साथ कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं. इस सप्ताह कुछ अच्छी बातें आपके सामने विकल्प के तौर पर आ सकती है. इस संदर्भ अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने के बाद ही फैसला करें. तो दोनों ही सुखी रहेंगे. आपके रिश्ते भी प्रगाढ़ होंगे.
9- कोई भी जिम्मेदारी सोच समझ कर लें
लव लाइफ मधुर होगी. आपके क्विक फैसले की क्षमता का सम्मान आपका साथी करेगा. इससे मिलने वाली सफलता से आपके रिश्ते प्रगाढ़ होंगे, इसलिए आप सोच समझ कर ही कोई जिम्मेदारी लें. आपका पूरा सप्ताह रोमांटिक रहेगा. मिलने वाले खूबसूरत पलों को इन्ज्वॉय करें.
10 मकर- मिल सकता है कोई सरप्राइज गिफ्ट
समय पूरी तरह आपके अनुकूल रहेगा. अपने प्यार को पूरी तवज्जो दें. आपके प्यार भरे जीवन को खुशहाल बनाने में आपको किसी महिला का सहयोग भी प्राप्त हो सकता है. कुछ सरप्राइज पैकेज आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं. जो भी मिले, उससे पूर्ण संतुष्टि दिखाते हुए प्यार से स्वीकारें. क्योंकि प्यार अनमोल होता है, गिफ्ट नहीं. जीवन में प्रेम एवं सौहार्द का भरपूर बहाव रहेगा.
11- कुंभः जरूरत से ज्यादा की चाहत कष्टकारी साबित हो सकती है
सब कुछ आपके अनुरूप ही आपको प्राप्त होगा. लेकिन आपको कुछ ज्यादा की चाहत रहेगी. अपने लव लाइफ को लेकर जरूरत से ज्यादा चाहत रखना आप दोनों के लिए तकलीफदेह साबित हो सकता है. अच्छा होगा कि बेहतर वक्त की प्रतीक्षा करें. किसी बुजुर्ग व्यक्ति का आशीष आपके चित्त को शांत बनायेगा. पूरे सप्ताह आपका प्रेम पक्ष मजबूत रहेगा.
12- मीनः समय अनुकूल नहीं है, धैर्य रखें.
आपकी लव लाइफ में कुछ प्रतिकूल परिस्थितियां पैदा हो सकती हैं. थोड़ा संभल कर योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़िये. आपकी जो चाहत है, उसके लिए यह समय अनुकूल नहीं है, लेकिन विश्वास और संयम से काम लेंगे तो धीरे-धीरे परिस्थितियां आपके अनुकूल बनेंगी. अपने साथी की सोच एवं विचारों को भी सम्मान दें, तो रिश्तों में घनिष्ठता बढेगी.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.