Zomato Delivery Boy Tortured in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को चार लोगों ने उसे डिलीवरी लेट करने पर पहले उसका मजहब पूछा. जब उन्हें मालूम पड़ा कि वह मुस्लिम है तो उन लोगों ने उसे एक कमरे में बंद कर कर बेरहमी से पीटा. पीड़ित के शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जूट गई है.
पीड़ित द्वारा पुलिस में दी शिकायत का एक नोट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिस नोट में पीड़ित ने बताया कि 20 अगस्त को विनीत खंड, गोमती नगर में वह खाने में रोटी का ऑर्डर डिलीवर करने गया था. वहां पर चार लोगों ने उसे एक कमरे में ले जाकर कुर्सी से बांध कर उसे प्रताड़ित करने लगे. पीड़ित ने बताया कि उन लोगों ने उसके चेहरे पर शराब की गिलास भी फेंका. कमरे में रखे हेलमेट से उस पर हमला किया. वे लोग उसे करीब डेढ़ घंटे तक कुर्सी से बांधकर प्रताड़ित करते रहे. उन लोगों ने मामले में शिकायत नहीं करने को लेकर धमकी भी दी. यह भी पढ़े: Zomato Delivery Boy: सड़क पर रोता हुआ मिला जोमैटो का डिलीवरी बॉय, बोला- कंपनी ने मेरा…-(View Tweet)
लखनऊ में ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को चार लगों ने पीटा:
In UP's Lucknow, a Muslim Zomato delivery personnel was allegedly held captive and tortured over his religious identity. As per FIR, victim claims the assailants threw glass of alcohol on him, attacked with helmet and threatened him with life while he was held captive for 1.5… pic.twitter.com/Fqf8eg7idR
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) August 22, 2024
नाम पूछने के बाद किया प्रताड़ित:
पीड़ित का नाम मोहम्मद असलम वह अमीनाबाद मौलवीगंज में रहता है. असलम ने बताया कि वारदात रक्षाबंधन की रात का है. उस दिन आरोपियों ने 20 रोटियों का आर्डर दिया था. जब बताए गए पते पर वह रोटियां लेकर पहुंचा तो आरोपियों ने उसे पहले दूसरी मंजिल पर बुलाया, जहां नाम पूछकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया है.
मामले में पुलिस की कार्रवाई शुरू:
मामले में पीड़ित जब किसी तरह उनके पास से छूटकारा पाया. इसके बाद वह 21 अगस्त को स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचा. जहां पर पीड़ित ने सभी चारों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाया. जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों में एक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल तीन की तलाश जारी है.