Zomato Delivery Boy: सड़क पर रोता हुआ मिला जोमैटो का डिलीवरी बॉय, बोला- कंपनी ने मेरा...-(View Tweet)
Photo- X

Zomato Delivery Boy: सोशल मीडिया पर जोमैटो के एक डिलीवरी बॉय की रोते हुए तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. दिल्ली के एक एक्स यूजर सोहम ने बताया कि उसे आयुष नाम का यह शख्स जीटीबी नगर के पास रोता हुआ मिला. उसका कहना था कि कुछ ही दिनों में उसकी बहन की शादी है और जोमैटो ने उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया है. इससे वह आर्थिक रूप से टूट चुका है. अब उसके पास एक एक टाइम खाने तक के पैसे नहीं है.

सोहम ने जोमेटो को टैग करते हुए इसका कारण पूछा है और एक QR कोड शेयर कर लोगों से डिलीवरी बॉय के लिए आर्थिक मदद मांगी है.

ये भी पढ़ें: IndiGo की फ्लाइट में यात्री को हुआ सीने में दर्द, करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, डाक्टर ने कहा यह सिर्फ एसिडिटी थी

सड़क पर रोता हुआ मिला Zomato का डिलीवरी बॉय:

 

वहीं, इस खबर के वायरल होने जोमैटो ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंपनी ने लिखा है, हम अपने डिलीवरी पार्टनर्स को गहराई से महत्व देते हैं. हम समझ सकते हैं कि आईडी ब्लॉक होने जैसी कार्रवाई का क्या प्रभाव हो सकता है. फूड डिलीवरी ऐप ने भरोसा दिलाया है कि वह ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हैं.