जीका वायरस (Zika Virus) का खौफ एक बार फिर लौट आया है. अमेरिका के सेंर्ट्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने गर्भवती महिलाओं को भारत में जीका वायरस प्रभावित राज्यों में यात्रा करने को लेकर लेवल-2 अलर्ट जारी किया है. सीडीसी ने पाया है कि भारत में जीका वायरस का रिस्क अभी भी बरकरार है. इसमें राजस्थान (Rajasthan) और इसके आसपास के राज्य शामिल हैं. जीका वायरस से सबसे अधिक खतरा गर्भवती महिलाओं को है. सीडीसी ने कहा है कि यौन संबंध बनाने से जीका वायरस का फैलाव संभव है, लेकिन मुख्य रूप से मच्छर के काटने पर ही यह वायरस फैलता है.
सीडीसी ने जीका वायरस से संक्रमित क्षेत्रों का दौरा करने वाले पुरुषों से अपनी गर्भवती पार्टनर के साथ यौन संबंध बनाने से बचने या ऐसा करने के दौरान कंडोम का सही तरीके से इस्तेमाल करने का आग्रह किया है. सरकार ने पिछले हफ्ते बताया था कि देश में सितंबर से नवंबर 2018 के बीच तीन राज्यों से जीका वायरस के संक्रमण के 280 से अधिक मामले प्रकाश में आए. इनमें दो लोगों की मौत की जानकारी भी मिली है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के जयपुर से जीका वायरस के संक्रमण के कुल 159 मामलों की खबर मिली. यह भी पढ़ें- मुंबई: 15 वर्षीय नेत्रहीन लड़की ने दिखाई बहादुरी, चलती लोकल ट्रेन में छेड़छाड़ करने वाले को पकड़ा
उन्होंने बताया था कि मध्यप्रदेश के भोपाल से इस वायरस के संक्रमण के 54 मामलों की खबर मिली जबकि राज्य के विदिशा से 50, होशंगाबाद से दो, सीहोर से 21, सागर से दो और रायसेन से जीका के संक्रमण के एक मामले की खबर मिली.
पटेल ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद से जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि का एक मामला पता चला. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में जीका वायरस के संक्रमण से मौत के दो मामलों की प्रयोगशाला जांच में पुष्टि हुई.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जीका वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं. सभी प्रभावित राज्यों में जीका कार्य योजना चलाई जा रही है और जयपुर, अहमदाबाद, भोपााल, विदिशा, सीहोर तथा सागर में संक्रमण रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान में मदद करने के लिए केंद्रीय दल तैनात किए गए हैं.
एजेंसी इनपुट













QuickLY