Pune Zila Parishad Schools: स्कॉलरशिप की परीक्षा में 214 स्कुलों का रिजल्ट जीरो! पुणे के जिला परिषद की स्कूलों का हाल, शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को थमाया कारण बताओ नोटिस
पुणे से पांचवीं कक्षा की स्कॉलरशिप परीक्षा के नतीजों को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. इस परीक्षा में करीब 214 स्कूलों का रिजल्ट शून्य फीसदी रहा है.
Pune Zila Parishad Schools: राज्य में हाल ही में आयोजित पांचवीं क्लास की स्कॉलरशिप परीक्षा में पुणे जिला परिषद की 214 स्कूलों का रिजल्ट शून्य प्रतिशत रहा है. इस मामले में शिक्षा विभाग ने स्कूलों के रिजल्ट को गंभीरता से लिया है. इस मामले में 214 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. साथ ही संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर संबंधित की एक वेतन वृद्धि रोकने का निर्णय लेने की चेतावनी भी दी गई है.
कक्षा पांचवी के छात्र और छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा आयोजित करना शिक्षकों की जिम्मेदारी है. छात्रों को उस परीक्षा के लिए तैयार करना, छात्रों को इसके लिए प्रेरित करना शिक्षकों की जिम्मेदारी है. पुणे जिले में जिला परिषद की 3 हजार 621 स्कूलें है. पांचवी तक की 932 स्कूलें है. इन स्कुलों में परीक्षा लेना जरुरी था. ये भी पढ़े :नगर निकाय के नोटिस के बाद, पूजा खेडकर के पारिवारिक घर के पास अवैध निर्माण को हटाया गया : अधिकारी
214 स्कूलों का स्कॉलरशिप परीक्षा का रिजल्ट शून्य प्रतिशत रहा है. इसलिए शिक्षा विभाग अब एक्शन मोड में है. इन स्कूलों में कोई भी छात्र स्कॉलरशिप परीक्षा में पास नहीं हुआ. इसलिए शिक्षा विभाग ने 214 स्कूलों के संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, यह भी बात सामने आई है कि जिले के 109 स्कूलों ने छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए छात्रों के आवेदन ही नहीं भरे हैं. इसलिए बताया जा रहा है कि संबंधित स्कूलों के शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है.