Video: छात्रों की सेहत के साथ खिलवाड़, स्कूल के Mid Day Meal में दी जानेवाली चॉकलेट में निकली इल्लियां, धुले जिले के जिला परिषद की स्कूल में लापरवाही
Credit -(Twitter -X )

Video:  Mid Day Meal के खाने में इल्लियां और कीड़े मिलने की घटनाएं कई बार सामने आई है. अब ऐसे में  धुले जिले के भोनगाव साक्री तहसील के जिला परिषद की स्कूल में चॉकलेट में इल्लियां दिखने से बच्चों के माता -पिता ने नाराजगी व्यक्त की है.

Mid Day Meal के खाने में इल्लियां और कीड़े मिलने की घटनाएं कई बार सामने आई है. अब ऐसे में  धुले जिले के भोनगाव साक्री तहसील के जिला परिषद की स्कूल में चॉकलेट में इल्लियां दिखने से बच्चों के माता -पिता ने नाराजगी व्यक्त की है.स्कूल के बच्चों को दी जानेवाली चॉकलेट में जिंदा इल्लियां दिखाई देने की वजह से स्कूल प्रशासन में भी खलबली मच गई है. ये भी पढ़े:Amravati: छोटे बच्चों की जान के साथ खिलवाड़, मिड डे मील की चिक्की में मिली इल्लियां, अमरावती के मेलघाट की घटना-Video

स्कूल में दी जानेवाली चॉकलेट में मिली इल्लियां 

विद्यार्थियों को महाराष्ट्र की सरकारी स्कूलों में Mid Day Meal दिया जाता है. दोपहर में दिए जानेवाले इस खाने को स्कूल में ही पकाकर दिया जाता है. इस योजना के अंतर्गत गरीब घर के बच्चों को भी खाना मिलता है. इसमें चॉकलेट भी दिया जाता है. लेकिन दिए जानेवाले इसी चॉकलेट में  जिंदा इल्लियां मिलने की घटना से अब इस योजना और इसकी लापरवाही पर ही सवाल उठने लगे है. बताया जा रहा है की इस चॉकलेट के रैपर पर दी गई एक्सपायरी डेट अभी खत्म नहीं हुई, बावजूद इसके इसमें इल्लियां मिलना, खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाता है.

बता दें की इससे पहले भी अमरावती जिले के मेलघाट में इसी से तरह से Mid Day Meal के चिक्की  में इल्लियां मिलने की घटना सामने आई थी. इसके बाद महाराष्ट्र के कई स्कूलों से भी इस तरह के वीडियो सामने आएं थे. इस घटना के बाद बच्चों के माता पिता ने नाराजगी जताई है.