Zepto’s Food Licence Cancelled: मुंबई के धारावी स्थित Zepto के फूड वेयरहाउस में महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने एक अचानक रेड के दौरान भारी अनियमितताएं पाई, जिसके बाद कंपनी का फूड बिजनेस लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया. रेड में अधिकारियों को फंगल युक्त खाद्य सामग्री, गंदे और गीले फर्शों पर पड़ी खाद्य वस्तुएं, ठप पड़े कोल्ड स्टोरेज यूनिट्स और एक्सपायर्ड सामान को ताजा माल के साथ स्टोर किया गया पाया गया.यह सभी मामले सीधे तौर पर फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट 2006 और फूड बिजनेस लाइसेंसिंग रेगुलेशंस 2011 का उल्लंघन हैं. इस वेयरहाउस से जुड़े पिक्स सामने आने के बाद लोगों ने भी नाराजगी जताई थी. वेयरहाउस में देख सकते है कि किस तरह से साफ़ सफाई को लेकर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा था. खाने के सीलबंद पैकेट पर भी कचरा दिखाई दे रहा है.
ये केवल लापरवाही नहीं है, इसके कारण जो रोजाना लाखों लोग ऑनलाइन सामान मंगवाते है, उनके स्वास्थ के साथ भी लापरवाही है. ये भी पढ़े:Bengaluru Delivery Boy: बेंगलुरु में Zepto डिलीवरी बॉय की दादागिरी! ग्राहक से बहस के बाद जमकर की मारपीट, हैरान करनेवाला वीडियो आया सामने (Watch Video)
जेप्टो का लाइसेंस कैंसिल
THINK BEFORE YOU CLICK!
Before you place your next online grocery order on #Zepto, read this:@FDA_MAHARASHTRA has immediately suspended Zepto's Mumbai license (Kiranakart Technologies Pvt. Ltd., #Dharavi)!
Why? During inspection, they found:
🦠 Fungal growth on food
💧 Food… pic.twitter.com/GUCFRBYgnZ
— नेत्वा धुरी NETWA DHURI (@netwadhuri) June 1, 2025
एफडीए की कार्रवाई
एफडीए की कार्रवाई राज्य के खाद्य राज्यमंत्री योगेश कदम के निर्देश पर की गई, जिन्हें जेप्टो के धारावी हब में गड़बड़ियों की गुप्त जानकारी मिली थी.इसके बाद असिस्टेंट कमिश्नर (फूड) अनुपमा बालासाहेब पाटिल ने धारा 32(3) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से जेप्टो का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया.
क्या-क्या गड़बड़ियां मिलीं?
खाने के सामान पर फंगल ग्रोथ,ठंडा रखने वाले स्टोरेज निर्धारित तापमान पर नहीं चल रहे थे,खाद्य सामग्री सीधे गीले और गंदे फर्शों पर रखी गई थी,एक्सपायर्ड और ताजा माल को एक साथ स्टोर किया गया और साफ-सफाई और वेयरहाउस में पूरी तरह लापरवाही दिखाई दे रही थी.
एफडीए का बयान
एफडीए का कहना है कि जेप्टो को अब जब तक सभी मानकों का पालन नहीं किया जाएगा और लाइसेंसिंग अथॉरिटी से पुनः मंजूरी नहीं मिलती, तब तक उसका फूड लाइसेंस सस्पेंड ही रहेगा. बता दें की मुंबई जैसे बड़े शहरों में ज्यादातर लोग ऑनलाइन ही राशन का सामान मंगवाते है. कंपनी की इस तरह की लापरवाही के कारण लोगों के स्वास्थ पर भी असर पड़ सकता है.













QuickLY