नई दिल्ली: विवादित मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक आज हिंदुस्तान आयेंगे ऐसी जानकारी सामने आ रही है. खबरों की मानें तो मलेशिया से भारत के लिए जाकिर फ्लाइट पकड़ने वाले है. इस खबर की औपचारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है. अंग्रेजी टीवी चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक, मलेशियाई पुलिस ऑफिसर ने जाकिर नाइक के प्रत्यर्पन की पुष्टि की है. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय के जांच का सामना नाइक कर रहा है. बताना चाहते है कि जाकिर एनआईए और ईडी की जांच का सामना कर रहा है क्योंकि बांग्लादेश ने कहा था कि पीस टीवी पर उसका भाषण ढाका में 2016 के हमले की एक वजह था. इस हमले में एक भारतीय लड़की सहित 22 लोगों की जान चली गई थी.
गौरतलब हो कि जाकिर नाइक पर अपने भाषणों के जरिए घृणा फैलाने, आतंकी समूहों का वित्तपोषण करने व धनशोधन का आरोप है.
एनआईए ने बीते साल नाइक पर एक आपराधिक मामला दर्ज किया था. वहीं भारत सरकार ने नाइक व उसके संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया है और इसे गैरकानूनी संगठन घोषित किया है.