नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के जाकिर नगर इलाके (Zakir Nagar) में बीती रात एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी. जिस आग में 6 लोगों की मौत हो गई वहीं करीब 11 लोग घायल हुए है. हादसे में जान गवाने वाले परिवार के आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने (Arvind kejriwal) ने मुआवजे का ऐलान किया है. जिस ऐलान के तहत मरने वालों को पांच लाख वहीं घायल लोगों को दो लाख रुपये का ऐलान किया है.
यह हादसा देर रात के समय दिल्ली के जाकिर नगर के इलाके में हुआ. जब लोग रात को चैन की नींद सो रहे थे. उसी समय अचानक से बिल्डिंग में आग लग गई. जिसके बाद बिल्डिंग में लोगों की चीख पुकार की आवाज आने लगी और बिल्डिंग में भगदड़ मच गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिसमें अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना स्थल का दौरान किया और पीड़ित परिवार के लिए इस मुआवजे का ऐलान किया. यह भी पढ़े: दिल्ली के कालिंदी कुंज में फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, रोकी गई मेट्रो
Delhi CM, Arvind Kejriwal announces compensation of Rs 5 lakh for next of kin of those who have died and Rs 2 lakh for those injured, in the fire that broke out in a multi-storey building in Zakir Nagar late last night. 6 people have lost their lives in the incident.
— ANI (@ANI) August 6, 2019
बात दें कि देश की राजधानी दिल्ली में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले दिल्ली के कीर्ति नगर में गुरुवार को देर रात फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई थी. इस आग में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. वहीं कीर्ति नगर इलाके में लगी आग को छोड़ दिया जाये तो दिल्ली और आग लगने की और कई घटनाएं घटित हो चुकी है.