YUKTI 2.0: मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने लॉन्च किया युक्ति-2 पोर्टल, छात्र समेत इन्हें मिलेगी मदद
मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नवाचार और स्टार्टअप से जुड़ी सभी योजनाओं और पेटेंट को एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए युक्ति-दो पोर्टल को लॉन्च किया गया.
नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नवाचार और स्टार्टअप से जुड़ी सभी योजनाओं और पेटेंट को एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए युक्ति-दो (YUKTI 2.0) पोर्टल को लॉन्च किया गया. इस पोर्टल को मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लॉन्च किया. इस पोर्टल को लांच करते हुए उन्होंने कहा कि इस पोर्टल से देश में नवाचार से जुड़ी जितनी परियोजनाओं चल रही हैं और जितने स्टार्ट अप शुरू हुए है और जितने पेटेंट हो चुके है, उनकी सारी जानकारी एक जगह इस पर उपलब्ध होगी.
मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने लोगों को जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि इसके साथ ही वर्तमान में चल रही परियोजनाओं और कार्यक्रमों की भी जानकारी होगी. इस पोर्टल को लॉन्च करते हुए उन्होंने कहा कि इस पोर्टल को लॉन्च होने से पीएम मोदी (PM ModI) ने जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने का उनका लक्ष्य है वह पूरा होगा. रमेश पोखरियाल ने इसके साथ ही कहा कि इसके साथ ही देश की ताकत बढेगी. सिर्फ तोड़ा सा समय लगेंगे. यह भी पढ़े: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला: सिंगल ब्रांड रिटेल का काम होगा आसान, डिजिटल मीडिया में 26 फीसदी विदेशी निवेश को मंजूरी
युक्ति-2 पोर्टल लॉन्च:
पोखरियाल ने कहा इस समय भारत दुनिया की दूसरी बड़ी शिक्षा व्यवस्था है और हम आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम कर रहे हैं. इस पोर्टल के बनने से न केवल स्टूडेंट्स बल्कि उद्योग जगत, व्यापारियों के साथ ही देश के किसानों को इसका फायदा होने वाले है. पोखरियाल ने कहा ने कहा कि पहले युक्ति-एक लांच किया गया था. जिसमें कोरोना वायरस से जुड़े अनुसंधान एवं शोध कार्यों को पोर्टल पर पोस्ट किया गया था. अब यह युक्ति-दो होगा यानी उसका विस्तार होगा जिसमें सभी कार्यक्रम शोध, नवाचार, पेटेंट एक साथ होंगे.
पोर्टल को लॉन्च को लांच करते समय अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ. अनिल सहस्त्रबुद्धे, मानव संसाधन विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव राकेश रंजन और नवाचार प्रकोष्ठ के प्रमुख ने आदि लोग मौजूद रहे. सभी लोगों ने युक्ति-दो के बारे में जानकरी दी