Amit Bhadana Death Threats: चर्चित Youtuber अमित भड़ाना को मिली जान से मारने की धमकी, शिकायत के बाद नोएडा में FIR दर्ज
Amit Bhadana -Photo Credits Twtitter

Amit Bhadana Death Threats: नोएडा के चर्चित यूट्यूबर अमित भड़ाना को जान से मारने को लेकर धमकी मिली थी. जिस धमकी के बाद अमित भड़ाना की तरफ से थाना सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई थी. अमित भड़ाना के शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में

FIR दर्ज है कर संदिग्ध नंबर की सर्विलांस आदि की सहायता से जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़े जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी. हालांकि यूट्यूबर भड़ाना को धमकी देने वाला क्यों मारना चाहता है. अब तक उसके बारे में खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने पहले मैसेज किया. इसके बाद वॉट्सएप नंबर पर   कॉल करके गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है.

बता दें कि अमित भड़ना ने साल 2012 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. अमित भड़ाना के एक चर्चित यूट्यूबर हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. साल 2019 में भड़ाना को इंडिया के बेस्ट यूट्यूबर का दादा साहेब फाल्के अवार्ड भी से भी नवाजा जा चुका है. यूट्यूब चैनल पर दो करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं.

Tweet:

Tweet: