इंदौर, मध्य प्रदेश: कई शहरों में अब बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने का नियम बनाया गया है. बिना हेलमेट के पेट्रोल देने पर कई पेट्रोल पंप पर कार्रवाई करने की घटना भी सामने आई है. लेकिन अब इंदौर से एक घटना सामने आई है, जहांपर बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने पर युवकों ने पंप पर जमकर हंगामा किया.हेलमेट नहीं पहनने पर पेट्रोल ना मिलने से नाराज़ दो बाइक सवारों ने पेट्रोल पंप में आग लगाने की कोशिश की. यह घटना एयरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा इलाके में स्थित शुक्ला पेट्रोल पंप की है. बता दें की 1 अगस्त से इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश दिया कि जिले में कोई भी दोपहिया चालक बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं भरवा सकेगा. इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना है. इस नियम का पालन शहरभर में किया जा रहा है. लेकिन युवकों ने इसको लेकर पेट्रोल पंप जलाने की कोशिश की.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर@Dharmapuran नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: पेट्रोल पंप मालिक और कर्मचारियों की गुंडई! बगैर हेलमेट पेट्रोल देने के लिए मांगे थे ज्यादा पैसे, युवकों को बंधक बनाकर जमकर पीटा, बरेली का वीडियो आया सामने
युवकों ने की पेट्रोल पंप जलाने की कोशिश
कुछ असामाजिक तत्वों ने बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने पर स्टाफ को गले पर चाकू अड़ाया और बाद में माचिस की तीली जलाकर टैंक की और जलाने के लिए फैंकी #helmet #roadsafety #IndiaTrendingNews #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #indore #petrolpump #petrol #indorecity #matchstick pic.twitter.com/qmXXMZgTc3
— news puran (@Dharmapuran) August 2, 2025
कर्मचारियों को दी धमकी
घटना के समय दो युवक बिना हेलमेट के पंप पर पहुंचे.कर्मचारियों ने नियम का हवाला देते हुए पेट्रोल देने से मना किया, जिस पर दोनों युवक गुस्से में आ गए. उन्होंने कर्मचारियों को चाकू दिखाकर धमकाया और वहीं मौजूद टैंक में आग लगाने की कोशिश की.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पंप पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर दोनों युवकों को रोका और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और कर्मचारियों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.इस नियम का पालन नहीं करने पर प्रशासन ने पहले ही दो पेट्रोल पंपों को सील कर दिया था. हालांकि, मरीमाता चौराहा स्थित एक पंप पर हेलमेट न होने पर भी पेट्रोल दिया जा रहा था, लेकिन वहां केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.













QuickLY