पंजाब के तरनतारन से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां दो युवकों ने अपने शौक पूरे करने के लिए अमृतसर के जंडियाला गुरु के अधीन एचडीएफसी बैंक में डकैती डालकर तीन लाख रुपये से अधिक लूटे और फरार हो गए. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
20 दिसंबर को लूट को दिया अंजाम
वारदात के बारे में अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 20 दिसंबर 2024 को दो युवकों ने अमृतसर के मेहता रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक में डकैती की. दोनों ने बैंक से 3 लाख 96 हजार रुपये लूटे और फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले की जांच के बाद दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. यह भी पढ़े: Bihar Bank Robbery: बिहार के शेखपुरा में लूट, बदमाशों ने बैंक से 28 लाख रुपये लेकर हुए चंपत
शौक के लिए 1 लाख 15 हजार में ख़रीदे घोड़े
गिरफ्तार दोनों युवकों के बारे में पुलिस ने बताया कि उनके पास से एक लाख रुपये नकद, एक 32 बोर की पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस, एक कार और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि दोनों ने बैंक लूटने के बाद अपने शौक को पोरा करने के लिए 1 लाख 15 हजार की एक घोड़ा भी खरीदी थी. इसके साथ ही बचे हुए अपने पैसे से कुछ छोटे मोटे काम किए