VIDEO: महाराष्ट्र के आंबोली घाट में युवाओं ने जमकर मचाया हुडदंग, सड़क में चलती कार के ऊपर खड़े होकर किया डांस, वीडियो आया सामने
Credit-(X,@News18lokmat)

सिंधुदुर्ग, महाराष्ट्र: कोल्हापुर से सावंतवाड़ी के बीच आंबोली घाट पड़ता है. ये काफी खुबसूरत है. यहां रोजाना सेकड़ों की तादाद में पर्यटक पहुंचते है.लेकिन कई बार कुछ पर्यटक ऐसा कुछ कर देते है. जिसके कारण वे सोशल मीडिया पर गुस्से का कारण बन जाते है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जहांपर कुछ युवक इको गाड़ी के ऊपर चढ़कर हुडदंग मचा रहे है. इस दौरान इन युवकों ने चलती गाड़ी के ऊपर चढ़कर डांस भी किया. जिसके कारण दुसरे यात्रियों को सड़क से आने जानेवाली वाहन चालकों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा.

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @News18lokmat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Viral Video: बाइक पर दो लड़कों के बीच बैठकर नशे में धुत्त पापा की परी ने मचाया हुडदंग, लड़की की हरकतें देख भड़के लोग

चलती गाड़ी पर चढ़कर युवकों ने मचाया हुडदंग

रिल्स' के चक्कर में नियमों की उड़ाई धज्जियां

बताया जा रहा है कि यह सब सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने और ‘रिल्स’ अपलोड करने के लिए किया गया. महाराष्ट्र की 'चेरापुंजी' कहे जाने वाले आंबोली में ऐसे व्यवहार ने स्थानीय प्रशासन और पर्यटकों को चिंता में डाल दिया है.

सड़क पर हंगामा

कर्नाटक से आए कुछ पर्यटकों ने मुख्य झरने की ओर जाने वाले संकरे रास्ते पर अपनी गाड़ियां रोक दीं. तेज़ म्यूजिक प्ले करके नाचना, चिल्लाना और सार्वजनिक जगहों पर शोर मचाना शुरू कर दिया. इससे न केवल ट्रैफिक जाम हुआ, बल्कि अन्य यात्रियों और स्थानीय निवासियों को भारी असुविधा हुई.