मध्य प्रदेश: पन्ना के क्वारंटीन सेंटर में युवक ने खुदकुशी की
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

पन्ना: कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी की रोकथाम के लिए क्वारंटीन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के एक क्वारंटीन सेंटर में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या का कारण अज्ञात है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, "अमानगंज थाना क्षेत्र के शासकीय महाविद्यालय में क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है. यहां बाहर से आ रहे लोगों को रोका गया है.”

उन्होंने आगे कहा,“यहां सागर जिले के गढ़ाकोटा से लगभग 100 किलोमीटर पैदल चलकर लौटे छह लोगों में रामलखन कुशवाहा (19) भी शामिल था. उसे भी क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. वह मंगलवार की दोपहर को क्वारंटीन सेंटर के एक कमरे की खिड़की से फांसी का फंदा बनाकर लटक गया और उसकी मौत हो गई." यह भी पढ़ें: मप्र सरकार ने मुफ्त में बांटे काढ़े के पैकेट, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की तस्वीर पर जताई आपत्ति

अमानगंज के थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया है कि रामलखन को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. उससे सोमवार और मंगलवार को उसके पिता भी मिलने आए थे और भोजन भी कराया था. उसने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच कराई जा रही है.