LPG Cylinder Booking via Paytm: रसोई गैस (Cooking Gas) की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला पिछले कुछ महीनों से लगातार जारी है. यहां ध्यान देने वाली बात तो यह है कि फरवरी महीने में ही तीन बार कीमतों में इजाफा करते हुए रसोई गैस के दाम 100 रुपए तक बढ़ाए गए हैं और मार्च महीने की शुरुआत में भी रसोई गैस के दामों में 25 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है, जिसके बाद एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) 125 रुपए महंगा हो चुका है. रसोई गैस के दामों में हुई बढ़ोत्तरी के बाद लोगों को सिलेंडर बुक कराने पर पहले की अपेक्षा 125 रुपए और ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं. ऐसे में अगर आप पेटीएम (Paytm) से गैस की बुकिंग (Gas Booking) करते हैं तो 100 रुपए तक आपको यह सस्ता मिल सकता है, लेकिन इसके लिए आपको बुकिंग के बाद एक छोटा सा काम करना होगा.
अगर आप पेटीएम से एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग करते हैं तो उसके साथ आपको एक स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा, जिसे स्क्रैच करने के बाद आपको कैशबैक या फिर 100 रुपए तक की शॉपिंग का वाउचर मिल सकता है. कैशबैक पाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिसके बाद आप घर बैठे रसोई गैस बुक करने के साथ ही कैशबैक का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: LPG Price Hike: आम आदमी को फिर बड़ा झटका, एक महीने में चौथी बार बढ़े रसोई गैस के दाम, जानें लेटेस्ट रेट
इन स्टेप्स को करें फॉलो
पेटीएम से रसोई गैस की बुकिंग पर कैशबैक का फायदा उठाने के लिए आपको पेटीएम ऐप पर जाने के बाद लॉगिन करना होगा. इसके बाद Book Gas Cylinder ऑप्शन पर जाएं और अपने गैस प्रोवाइडर का चयन करें, जिसमें भारत गैस, एचपी गैस, इंडेन जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे. फिर कंज्युमर नंबर या मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी लिखनी होगी. जरूरी डिटेल्स भरने के बाद नीचे ऑफर्स में 100 रुपए कैप्शन वाला विकल्प चुनें. इसके बाद आपको उचित कैशबैक मिल जाएगा. आप LPG100 प्रोमो कोड के जरिए इसका फायदा फायदा उठा सकते हैं.
इस बात का रखें ख्याल
आपको बता दें कि एक यूजर इसका लाभ एक ही बार उठा सकता है और पहली बार सिलेंडर बुक करने पर ही इसका लाभ मिल सकता है. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए कम से कम 500 रुपए का भुगतान करना जरूरी है और इसकी वैधता 31 मार्च 2021 तक है. सिलेंडर बुक करने के 24 घंटे के भीतर ही आपको स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा, लेकिन अगर आपने अपना केवीसी नहीं कराया है तो आपको कैशबैक की जगह गिफ्ट वाउचर भेजा जाएगा.