UP Govt Jobs: योगी सरकार की बड़ी घोषणा, एक लाख युवाओं को जल्द ही मिलेगी सरकारी नौकरी, दिसंबर से शुरू होगी भर्ती की प्रक्रिया

पढ़ाई पूरी कर सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं को योगी सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है. सरकार दिसंबर तक एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में है. कोरोना की दूसरी लहर थमने के साथ ही योगी सरकार ने मिशन रोजगार को रफ्तार दे दी है

सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Photo Credits: Facebook)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में  पढ़ाई पूरी कर सरकारी नौकरी (Govt Jobs) का इंतजार कर रहे युवाओं को योगी सरकार (Yogi  Govt) बड़ी सौगात देने जा रही है. सरकार दिसंबर तक एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में है. कोरोना की दूसरी लहर थमने के साथ ही योगी सरकार ने मिशन रोजगार को रफ्तार दे दी है.  प्रदेश भर में आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के साथ राज्य सरकार ने सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं.

जिन विभागों में भर्ती प्रक्रिया कोरोना के कारण रुकी हुई थी वहां युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर चयनित युवाओं की नियुक्ति देने के निर्देश दिए गए हैं. शिक्षा, पुलिस, स्वास्थ्य, ऊर्जा और आबकारी विभाग में आने वाले दिनों में सबसे ज्यादा नौकरियां मिलने जा रही हैं. साल के अंत तक अपने कार्यकाल में 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का प्लान है. यह भी पढ़े: UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कई विकास कार्यों का किया शिलान्यास, बोले-अब तक 4 लाख नौजवानों को दी जा चुकी है सरकारी नौकरी

राज्य सरकार के अनुसार अब तक 1 लाख से अधिक महिलाओं की सरकारी नौकरी दे चुकी है, जबकि मनरेगा के जरिये 1.50 करोड़ श्रमिकों को रोजगार से जोड़ा जा चुका है.स्टार्ट अप इकाईयों से 5 लाख और औद्योगिक इकाइयों से 3 लाख से अधिक युवाओं को भी रोजगार दिया जा चुका है.

ओडीओपी के माध्यम से 25 लाख लोगों को रोजगार मिला है.50 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयों से 1 करोड़ 80 लाख लोगों को यूपी में रोजगार मिला है. प्रदेश सरकार की नई उद्योग नीति से 5 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा चुका है. 40 लाख से अधिक कामगारों, श्रमिकों की स्किल मैपिंग के बाद रोजगार से जोड़ा गया है.

Share Now

\