लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य का माहौल बिगाड़ने वालों से कड़ाई से निपटने का निर्देश दिया है. इस संबंध में आज राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने लखनऊ चौक कोतवाली पहुंचकर शासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें लखनऊ पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर, जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत सारे निर्देश उत्तर प्रदेश पुलिस और गृह विभाग को दिए हैं. एक मुख्य निर्देश पूरे प्रदेश में अमन और शांति बनाए रखने का है. जिससे सभी पर्व भव्य तरीके से मनाए जा सकें. किसी को भड़काऊ भाषण देने की इजाजत नहीं है. अगर कोई इस तरह के बयान देते हुए पाया गया तो नोटिस दिया जाएगा और अगर संबंधित व्यक्ति बयान वापस नहीं लेगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”
Uttar Pradesh ACS Home Awanish K Awasthi and ADG Law & Order Prashant Kumar held a meeting with officials to take stock of preparations ahead of the festivals in Lucknow pic.twitter.com/Rrc2oswGCd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 21, 2022
उन्होंने बताया “मुझे और एडीजी(लॉ एंड ऑर्डर) को निर्देशित किया है कि हम लखनऊ से ही शुरुआत करें. जो त्योहार चल रहे हैं, रमज़ान चल रहा है, उसकी तैयारी हम देखें. पुलिस आयुक्त, उनकी टीम और सभी थानाध्यक्षों से वार्ता हुई है. सभी धर्मगुरुओं से वार्ता हो गई है.”
वहीं, एडीजी (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि ईद और रमज़ान का महीना चल रहा है, उसके संदर्भ में यहां के अधिकारियों ने तैयारियां कर रखी हैं. उन तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए मैं खुद यहां आया हूं. सभी तरह की तैयारियां हो गई हैं. पूरी फोर्स इन्हें उपलब्ध करा दी गई है.
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. शांति समितियों के साथ बैठक की गई है. प्रदेश में कानून व्यवस्था बनी रहेगी और किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा.